कांग्रेस नेता ने कुल्हाड़ी से ट्रैक्टर चालक पर लेकर हमला करने की कोशिश,वीडियो हुआ वायरल

कांग्रेस नेता ने कुल्हाड़ी से ट्रैक्टर चालक पर लेकर हमला करने की कोशिश,वीडियो हुआ वायरल 


Junaid khan - शहडोल। सोहागपुर थाना क्षेत्र में जिला कांग्रेस के पूर्व पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा है,घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह टांगी लेकर खेत जुताई से ट्रैक्टर चालक को मना करते दिखाई दे रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से हुई है पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार सोहागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी निवाशी किसान पुनीत यादव एवं उनकी पत्नी भाग्यश्री यादव के नाम पर 8 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री अभी बीते दिनों ही हुई है। जिस भूमि में पुनीत यादव अपने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे थे। तभी गांव का रहने वाला जिला कांग्रेस कमेटी का पूर्व पिछड़ा वर्ग का जिला अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ छेदी पहले से उस जगह खड़ा था। पुनीत एवं उसके ससुर मथुरा जब मौके पर पहुंचे तो कांग्रेस नेता राजेश ने उनसे विवाद करना शुरू कर दिया। और कहने लगा कि पहले मुझे दो एकड़ भूमि दो तब जाकर तुम्हें मैं इस खेत में कदम रखने दूंगा।पीड़ित पुनीत एवं उसके ससुर ने जब कांग्रेस नेता से बातचीत की तो वह आग बबूला हो गया, और कुल्हाड़ी लेकर हमला करने की कोशिश करने लगा। ऐसा पीड़ित का आरोप है। पुनीत यादव ने बताया कि बीते दिनों ही हमने 8 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री कराई है। जिसमें खेती के लिए हम ट्रैक्टर से जुताई करवाने गए थे। ट्रैक्टर चालक सोनू सिंह गोड पर कुल्हाड़ी से हमला कर राजेश ने गाली गलौज की है।घटना का वीडीओ भी सामने आया है। घटना के बाद किसान थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामले पर एनसीआर किया है और जांच शुरू कर दी है। पुनीत का कहना है कि राजेश हमसे फ्री में 2 एकड़ भूमि मांग रहा है, जिसको लेकर वह विवाद कर रहा है। और जान से मार देने की धमकी भी दे रहा है।थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि विवाद जमीन को लेकर हुआ है हम मामले की जांच कर रहे हैं।

Previous Post Next Post