शहडोल में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई-स्कूली वाहनों, ब्लैक फिल्म, हाई बीम और नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त एक्शन
Junaid khan - शहडोल। मध्यप्रदेश के जिले शहडोल में आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को राजधानी भोपाल के मुख्य अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर पुलिस अधीक्षक एसपी रामजी श्रीवास्तव के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ी और सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान में थाना प्रभारी यातायात संजय जायसवाल, सूबेदार प्रियंका शर्मा, तथा पूरी यातायात पुलिस टीम शामिल रही, जो सुबह से देर शाम तक शहर के विभिन्न मार्गों पर सक्रिय रही।
स्कूली वाहनों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन लागू
अभियान के दौरान उन स्कूली बसों और वैनों पर कार्रवाई की गई, जो माननीय सुप्रीम कोर्ट के सुरक्षा गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे थे। जिन वाहनों में। फिटनेस प्रमाणपत्र पूरा नहीं,फर्स्ट एड बॉक्स नहीं,स्कूल का नाम व नंबर नहीं,जीपीएस व चालक की जानकारी का बोर्ड नहीं था,उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। ब्लैक फिल्म और तेज रोशनी वाले वाहनों पर भी कार्रवाई। यातायात टीम द्वारा ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, अत्यधिक तेज हाई बीम/फॉग लाइट, और मोदीफाइड साइलेंसर वाले वाहनों को रोककर तत्काल चालान की कार्रवाई की गई। अवैध रूप से तेज रोशनी का उपयोग सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया गया। नशे में वाहन चलाने वालों पर MV Act 185 के तहत चालान। वाहन चलाते समय शराब के नशे में पकड़े गए चालकों पर धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही तेज रफ्तार, लापरवाह वाहन चलाने वालों को भी चेतावनी व चालान जारी हुए। हेलमेट और सीट बेल्ट की कड़ी जांच। यातायात टीम द्वारा शहर भर में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट और चार पहिया चालकों के सीट बेल्ट की सख्त जांच की गई। बिना सुरक्षा उपकरण वाहन चलाने वालों पर मौके पर कार्रवाई की गई।
यातायात पुलिस की अपील
एसपी रामजी श्रीवास्तव ने कहा कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। शहडोल पुलिस का संदेश। सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी जीवन अमूल्य है, नियमों का पालन करें।


