सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च का किया गया आयोजन
Junaid khan - शहडोल। 26 नवम्बर 2025- मेरा युवा भारत शहडोल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर देशभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह के नेतृत्व में जिला मुख्यालय शहडोल के कमलानगर से जयस्तंभ चौक तक “सरदार पटेल अमर रहें“ “भारत माता की जय“ “वंदे मातरम“ जैसे स्लोगन के साथ यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। यूनिटी मार्च को सम्बोंधित करते हुए सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती पर प्रदेशभर में एकता के संदेश को जन-जन तक पहुचाने के उद्देश्य से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 500 से अधिक रियासतों का एकीकरण सरदार पटेल की अद्भुत सूझबूझ और राष्ट्रनिष्ठा का अप्रतिम उदाहरण है। महात्मा गांधी के एक भारत के स्वप्न को साकार करने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उन्होंने युवा पीढी से आह्नान किया कि वे लौह पुरूष के जीवन मूल्यों और राष्ट्रनिष्ठ आदर्शों का अनुसरण कर भारत को सशक्त और समृद्धि के पथ पर आगे बढाए। यूनिटी मार्च को सदस्य जिला योजना समिति श्रीमती अमिता चपरा ने भी सम्बोंधित किया। यूनिटी मार्च में सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधि, विभिन्न विद्यालयो के विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नगरवासियो ने बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई। साथ ही स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी शहडोल श्रीमती कीर्तिका कुहर ने सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर समाजसेवी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, संतोष लोहानी, श्री अंकुश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

