कमिश्नर की उपस्थिति में संविधान की उद्देशिका का किया गया वाचन

कमिश्नर की उपस्थिति में संविधान की उद्देशिका का किया गया वाचन 


Junaid Khan - शहडोल। बुधवार,26 नवम्बर 2025,को कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक कक्ष में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया गया। संविधान दिवस पर संविधान सभा का महत्व एवं योगदान, संविधान सभा की महिला सदस्यो का योगदान पर विषेष चर्चा की गई एवं संविधान पर आधरित लद्यु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विभाग श्री मगन सिंह कनेश सहित कमिश्नर कार्यालय क अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य भारतीय नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करना।

Previous Post Next Post