शानदार प्रशासनिक कार्यवाही ,सुरक्षा के प्रति जागरूकता का मजबूत संदेश
Junaid khan - शहडोल। सोहागपुर (शहडोल) आज सोहागपुर थाना क्षेत्र के तिराहे पर किया शोरूम के निकट पुलिस एवं प्रशासनिक टीम द्वारा विशेष हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को रोका गया और उन्हें हेलमेट पहनने के महत्व एवं इसके लाभों के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई। अधिकारियों ने कहा कि हेलमेट जीवन रक्षक कवच है, यह न केवल दुर्घटना के दौरान गंभीर चोटों से बचाता है, बल्कि परिवार की सुरक्षा और जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। अभियान में लोगों को यह संदेश दिया गया कि किसी भी स्थिति में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएँ और स्वयं तथा परिवार की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। प्रशासन और पुलिस टीम द्वारा अत्यंत संयमपूर्वक तथा जनहित में जागरूकता अभियान चलाने की सराहना आसपास के नागरिकों ने भी की। चेकिंग अभियान में कई लोगों ने मौके पर ही हेलमेट खरीदने और आगे से नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सोहागपुर थाना एवं यातायात विभाग के अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में हो रही अनावश्यक मौतों को रोका जा सके। सुरक्षित रहें – हेलमेट पहनें।
आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की खुशी।
