जैतपुर पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी
Junaid khan - शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा लंबित गुमशुदगी नाबालिग बालिका/बालक के प्रकरणों पर तत्काल दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारियों को समुचित निर्देश दिये गए है, जिसके तारत्म्य में थाना जैतपुर पुलिस, शहडोल द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी की गई। दिनांक 13/11/2024 को थाना जैतपुर अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति द्वारा 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की गुमशुदा रिपोर्ट परिजनों द्वारा दर्ज करायी गई थी। जिस पर जैतपुर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसके उपरांत जैतपुर पुलिस द्वारा परिजनों से महत्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा कर पतासाजी की गई एवं सूचना मिलने पर दस्तयाबी हेतु तत्काल रवाना हुए। जिस पर 21/11/2025 को नाबालिग बालिका को बस स्टैंड के पास, कोल्हारी, थाना कोल्हारी, जिला एम.सी.बी. (छ.ग.) से दस्तयाब कर सही सलामत परिजनों को सुपुर्द किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जैतपुर निरीक्षक जियाउल हक के नेतृत्व में उ.नि. राजकुमार सिंह, प्र.आर. नितिन शुक्ला, आर. राजीव एवं अनिल मरावी की सराहनीय भूमिका रही।
