मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जयसिंहनगर पुलिस की कार्रवाई - दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
Junaid khan - शहडोल। थाना जयसिंहनगर पुलिस द्वारा वाहन चोरी के प्रकरण में प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 21.11.2025 को फरियादी राजू अहिरवार पिता धीरज अहिरवार, उम्र 32 वर्ष, निवासी भटिगवांकला, थाना जयसिंहनगर, जिला शहडोल द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो HF Deluxe ड्यूटी पर वाहन को अस्पताल परिसर में खड़ा किया था। शाम में देखा तो वाहन वहां नहीं था। काफी तलाश करने पर भी वाहन नहीं मिला तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने की बात सामने आई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जयसिंहनगर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए चोरी की घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम निम्नानुसार हैं 1- बृजेश अहिरवार पिता मथुरा रैदास निवासी ग्राम बुदरी, थाना सीधी, जिला शहडोल, एवं 2- राजेश सिंह गोंड पिता बुद्धसेन सिंह गोंड निवासी ग्राम दरैन, थाना सीधी, जिला शहडोल, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गई उक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी जयसिंहनगर निरी. अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में प्र.आर. रुस्तम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
