कलेक्टर ने एस.आई.आर. के तहत किए जा रहे कार्यों का किया निरीक्षण
Junaid khan - शहडोल। 25 नवंबर 2025- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत जिला मुख्यालय के मतदान केंद्र 184 में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बी.एल.ओ. को निर्देश दिए कि एसआईआर के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि एसआईआर कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों का सहयोग लेते हुए मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रक को बी.एल.ओ. ऐप में शत प्रतिशत दर्ज करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अपने समक्ष बीएलओ ऐप में गणना पत्रक में प्राप्त डाटा को दर्ज भी कराया एवं मतदाताओं की संख्या, गणना पत्रक वितरण की स्थिति सहित अन्य जानकारियां भी संबंधित बीएलओ से प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग सहित संबंधित बीएलओ उपस्थित रहे।
