बुढ़ार पुलिस ने तीन किया दर्ज आरोपियों के विरुद्ध मामला
Junaid khan - शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिहा में बीती रात डीजे में नाचने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया है कि आधी रात जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि ग्राम बैरिहा में बीती रात अनूपपुर जिला के कोतमा से बारात आई थी, बारात जनमास से निकल कर घर के लिए निकली थी इसी दौरान गांव के कुछ युवक डीजे में नाचने लगे, बारातियों नै युवकों को यह कहते हुए नाचने से मना कर दिया कि डीजे हम लेकर आए हैं, हमारे बाराती नाचेंगे। इसी बात पर दोनों पक्ष पर विवाद शुरू हुआ, जो समझाइश के बाद शांत हो गया। इसी बात की रंजिश रखते हुए गांव के सचिन नामदेव, अजय नामदेव व राघव नामदेव द्वारचार के समय लाठी डंडा लेकर विवाह स्थल पहुंचे और बारातियों पर हमला कर दिया। मारपीट में दूल्हे के भाई ओम नामदेव के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बारातियों ने डायल 112 को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सचिन नामदेव, अजय नामदेव व राघव नामदेव के विरुद्ध मामला दर्ज कर पता तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि कोतमा से बैरिहा बारात आई थी, गांव के कुछ युवक डीजे में नाचने लगे थे, बारातियों ने मना किया तो विवाद करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
