यूनिटी मार्च का उद्देश्य राष्ट्र प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश देना है-जिला अध्यक्ष अमिता चपरा
Junaid khan - शहडोल। भारत जब आजाद हुआ तब वह 562 राज व्यवस्थाओ में बंटा हुआ था। उन सभी राजाओं से बात करके एक वृहद राष्ट्र की स्थापना करने का महत्वपूर्ण कार्य किया तो वो दुनिया के लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया, इस राष्ट्र के निर्माता सरदार पटेल थे। यह यात्रा सभी समाजों को जोडने का काम करेगी। उक्त बात शहडोल लोकसभा सांसद हिमाद्री सिंह ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च "भारत एकता यात्रा" जिला स्तरीय पदयात्रा के समापन अवसर पर शहडोल नगर के जयस्तंभ चौक स्थित परिसर में कही। आगे उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा देश के सबसे बड़े नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निकाली जा रही है। आज भारत को तोड़ने का कुचक्र चलाया जा रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प है "एक रहो सेफ रहो" तथा एकता की आधारशिला समाज मे रहने वाला एक-एक वर्ग करे तथा सरदार पटेल के एकता के सूत्र को हम सभी को मजबूत करना है। यह यात्रा निश्चित रूप से शहडोल जिले के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करेगी।
यूनिटी मार्च का उद्देश्य राष्ट्र प्रेम,एकता और सद्भावना का संदेश देना है-अमिता चपरा
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि भारत एक सूत्र में बंधे व लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जिन्होंने छोटे-छोटे राज्यो को एकजुट कर एक शक्तिशाली राष्ट्र की स्थापना करि हमे एक भारत आत्मनिर्भर भारत बनाना है। आगे उन्होंने कहा कि इस यूनिटी मार्च तिरंगा पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश प्रसारित करना है। जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को शहडोल नगर के कमला नगर स्थित अटल निलय जिला भाजपा कार्यालय से यूनिटी मार्च का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहडोल लोकसभा क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह द्वारा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा अध्यक्षता में ने यूनिटी पैदल मार्च का शुभारंभ किया गया। यह यूनिटी मार्च शहडोल नगर के लल्लू सिंह चौक, बुढार चौक, न्यू गांधी चौक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ,पुराना नगर पालिका ,अंबेडकर चौक, होते हुए शहडोल नगर के जय स्तंभ चौक में मनचिया कार्यक्रम के साथ यूनिटी मार्च पदयात्रा का समापन किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा द्वारा किया गया यूनिटी मार्च पदयात्रा एक भारत आत्मनिर्भर भारत पदयात्रा में शहडोल जिले के विभिन्न मंडल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारीगण, मातृशक्तियां, विभिन्न समाजजनों के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जो हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय व वन्देमातरम का जयघोष करते हुए चल रहे थे।
पदयात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।
यूनिटी मार्च पदयात्रा में प्रमुख रूप से शहडोल लोकसभा की संसद हिमाद्री सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा, मनोज गुप्ता, संतोष लोहानी, राकेश सोनी, जिला महामंत्री अमित मिश्रा, जिला मंत्री सौरभ गोले,रवींद्र वर्मा, कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता बंटी, कार्यालय मंत्री अंकुश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विशनानी पुष्पेंद्र ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी, मृदुल मिश्रा ,अर्जुन सोनी, राजीव शर्मा, राकेश कुशवाहा ,सचिन सेठिया, नीलम चतुर्वेदी, रचना श्रीवास्तव, कल्याणी बाजपेई सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता व मातृशक्ति, मण्डल के पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, मोर्चा के जिला अध्यक्ष, विभिन्न समाज के लोग व सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

