मिनी ब्राज़ील विचारपुर के खिलाड़ियों से हुए प्रभावित, दिनभर मैदान में डटे रहे
Junaid khan - शहडोल। जिले में खेल प्रेमियों के लिए 24 नवंबर 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब जर्मनी के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब के अनुभवी कोच डाइटमार मिनी का मिनी ब्राज़ील के नाम से मशहूर विचारपुर में भव्य स्वागत हुआ। कोच डाइटमार सुबह से ही विचारपुर खेल मैदान पहुँच गए और शाम तक वहीं रुके, जहां उन्होंने स्थानीय खिलाड़ियों के फुटबॉल मुकाबलों को बड़े ध्यान और उत्साह से देखा। खिलाड़ियों के हुनर और मैदान पर उनके जज्बे ने उन्हें विशेष रूप से प्रभावित किया।
कलेक्टर व एथलेटिक्स संघ ने किया गरिमामय सम्मान
कोच डाइटमार मिनी के आगमन पर जिला एथलेटिक्स संघ शहडोल की ओर से शानदार सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संघ के अध्यक्ष शानउल्लाह खान ने कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के नेतृत्व में कोच को स्मृति-चिह्न (ट्रॉफी) भेंट कर उनका स्वागत किया। सम्मान ग्रहण करते हुए डाइटमार ने कहा कि विचारपुर के खिलाड़ी अनुशासन और क्षमता में किसी भी बड़े शहर के खिलाड़ियों से कम नहीं हैं। भीड़ उमड़ी, खिलाड़ियों में दिखा जोश। कोच डाइटमार के आगमन की खबर फैलते ही खेल मैदान में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और बच्चे जुटने लगे। फुटबॉलरों में ऐसा जोश देखने को मिला जैसे किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की तैयारी हो रही हो। जमीन पर बैठकर, पेड़ों की ओट में खड़े होकर और छतों से झांकते स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने। खेल अधिकारी और पत्रकार भी रहे मौजूद। इस अवसर पर खेल अधिकारी रईस अहमद, पुष्पराज सिंह, सुरेश कुंडे, अजय सोंधिया, दयानंद, लक्ष्मी, शिवानी, रहीम खान, धीरेन्द्र सिंह, रतन सिंह, सोनू नामदेव, रजनी, तथा एथलेटिक्स संघ की पूरी टीम और पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सभी ने डाइटमार के साथ चर्चा कर स्थानीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की संभावनाओं पर विचार किया।
भविष्य में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर की उम्मीद
कोच डाइटमार मिनी ने संकेत दिए कि यदि खिलाड़ियों का उत्साह इसी तरह बरकरार रहा तो शहडोल में भविष्य में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा सकता है।
यह सुनकर उपस्थित युवाओं के चेहरों पर एक नई चमक दिखाई दी।

