30 से अधिक वाहनों में स्टीकर के माध्यम से किया आमजन को नियमों के प्रति जागरूक
Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अनूपपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज विशेष जनजागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर में संचालित बसों एवं ऑटो वाहनों पर यातायात नियमों से संबंधित स्टीकर चिपकाकर आमजन को जागरूक किया। जागरूकता अभियान के दौरान शासन की राहवीर योजना की भी जानकारी दी गई, जिसमें सड़क दुर्घटना के समय घायल व्यक्तियों को समय पर सहायता प्रदान करने हेतु नागरिकों को प्रोत्साहित किया जाता है। ट्रैफिक टीम द्वारा यात्रियों, ऑटो चालकों एवं बस संचालकों को नियमों का पालन करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने तथा दुर्घटना की स्थिति में त्वरित मदद करने के लिए प्रेरित किया गया।
