अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही

अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही


Junaid khan - शहडोल। दिनांक 23.11.2025 को थाना ब्यौहारी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत से भरा हुआ जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान ब्यौहारी पुलिस टीम द्वारा टोला बड़ौदा बैंक के सामने घेराबंदी की गई, इसी दौरान एक लाल रंग का बिना नंबर महिंद्रा ट्रैक्टर, आते हुए दिखाई दिया। ट्रैक्टर को रोककर चेक करने पर ट्रॉली में अवैध रूप से रेत भरी हुई पाई गई। वाहन चालक ने अपना नाम आकाश कोल पिता रामकुमार कोल, उम्र 19 वर्ष, निवासी न्यू बरौधा, थाना ब्यौहारी, जिला शहडोल बताया तथा रसपुर नदी से रेत भरकर गोड़ावल ले जाने की बात स्वीकार की। वाहन चालक द्वारा रेत से संबंधित किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज एवं स्वयं का लाइसेंस पेश नहीं किया गया। पूछताछ में वाहन मालिक का नाम अशोक सिंह पिता गोपाल सिंह, निवासी गोदावल बताया गया। ब्यौहारी पुलिस द्वारा जप्त वाहन एवं सामग्री का विवरण-महिंद्रा कंपनी का बिना नंबर पुराना ट्रैक्टर (लाल रंग) – अनुमानित मूल्य ₹4,00,000/-ट्रॉली में लोड अवैध रेत - अनुमानित मूल्य ₹3,500/-ब्यौहारी पुलिस द्वारा चालक आकाश कोल एवं ट्रैक्टर मालिक अशोक सिंह के विरुद्ध बी.एन.एस., खनिज अधिनियम एवं मो. व्ही. एक्ट के तहत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी उ.पु.अ. (प्रशि.) के नेतृत्व में सउनि. राजेन्द्र द्विवेदी एवं प्र. आर. पुरषोत्तम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post