शहडोल में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई-बिना हेल्मेट और नियम तोड़ने वालों पर टूटी गाज, कई वाहन चालान से हुए जप्त

शहडोल में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई-बिना हेल्मेट और नियम तोड़ने वालों पर टूटी गाज, कई वाहन चालान से हुए जप्त 




Junaid khan - शहडोल। माननीय सर्वोच्च न्यायालय एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देशों के तहत, शहडोल यातायात पुलिस ने जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर नियंत्रण हेतु आज एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करते पाए गए वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

बिना हेल्मेट वालों पर चला डंडा, 13 चालकों पर चालान 

दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेल्मेट का अनिवार्य उपयोग न करने पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए 13 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और ₹ 3900/- का चालान बनाया।

सभी चालकों को चेतावनी देते हुए भविष्य में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी गई।

बुढ़ार चौक में विशेष अभियान—नाबालिग वाहन चालकों पर सख्ती

बुढ़ार चौक में लगाए गए विशेष नाके पर पुलिस ने नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने पर भी कार्रवाई की। कई वाहनों को जप्त किया गया और अभिभावकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी लापरवाही पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है।

ब्लैक फ़िल्म और तेज रफ्तार वाहनों पर कसा शिकंजा

अभियान के दौरान ब्लैक फ़िल्म लगी गाड़ियों की भी जांच की गई, जिनसे अवैध फील्म हटवाई गई और चालान किया गया। साथ ही, तेज रफ्तार, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ट्रिपल राइडिंग पर भी कार्रवाई की गई। शहडोल पुलिस की अपील। शहडोल पुलिस ने जनता से अपील की है—हेल्मेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करें।नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपें। निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं। सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात में सहयोग करें। पुलिस का संदेश-आपकी एक लापरवाही किसी परिवार की जिंदगी उजाड़ सकती है। नियमों का पालन करें और सुरक्षित घर लौटें।

Previous Post Next Post