सिंचौरा में जादू टोना की शंका पर हुई थी महिला की हत्या

घटना के बाद से आरोपी फरार,तलाश में जुटी पुलिस


Junaid khan - शहडोल। सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम सिंचौरा में बीते दिनों हुई महिला की हत्या में पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने बताया कि बीते दिनों राजवती सिंह 50 वर्ष की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर मौके से फरार हो गया था। मृतिका के पुत्र व स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ कि सिंचौरा गांव का रहने वाला पप्पू उर्फ श्रीराम सिंह गोंड मृतिका पर जादू टोना करने की शंका करता था। कुछ दिनों पहले आरोपी पप्पू सिंह की बड़ी बेटी की पानी में डूबकर मौत हो गई थी। पुलिस ने इसे दुर्घटना माना था, लेकिन आरोपी बेटी की मौत के पीछे जादू टोना करना मानता था। इसी बात को लेकर वह रंजिश रखता था। घटना दिनांक की रात वह अपने घर में खाना खाने के बाद हत्या करने की साजिश रची, जिसमे परिजनों ने मना किया, लेकिन अरोपी परिजनों की बात नहीं मानी और कुल्हाड़ी उठाकर वारदात को अंजाम देने पहुंच गया, और घर में अकेली सो रही महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर फरार हो गया। महिला घर पर अकेली थी, बेटा गांव में ही धान गहाई करने गया था। सुबह जब आकर देखा तो मां का शव खून से लथपथ पड़ा था। थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह भगत से बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

Previous Post Next Post