परीक्षाओ में उच्चतम अंक के लिए बनाएं स्वयं का नोट्स- कलेक्टर

कलेक्टर ने जैतपुर छात्रावास का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से किया संवाद 




Junaid Khan - शहडोल। गुरूवार,20 नवम्बर  2025, को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने जैतपुर के एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्रावास के कक्षा, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त भोजन, स्वच्छ वातावरण एवं बेहतर शिक्षण-सामग्री उपलब्ध कराएं जिससे शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि शीतऋतु के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियो के लिए रात्रिकालीन में अलाव की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियो से परीक्षा की तैयारियो के संबंध में संवाद किया। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर अनुशासन, नियमित अध्ययन और लक्ष्य निर्धारित कर पढाई करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाआंे की तैयारी एवं उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विषय का स्वयं का नोट्स बनाकर पढाई करें। शिक्षको के पढाते समय एकाग्रता के साथ उनकी बातो को सुने और आत्मसात करें। कलेक्टर ने संवाद के दौरान अध्ययन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, खेल गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं के बारे में विद्यार्थियो से जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयार करने तथा बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु विशेष कक्षाएं लगाने के निर्देश भी दिए।

Previous Post Next Post