बकाया बिल जमा नहीं होने पर खोल लिया ट्रांसफार्मर

बकाया बिल जमा नहीं होने पर खोल लिया ट्रांसफार्मर


Junaid khan - शहडोल। विद्युत विभाग इन दिनों बड़े बकायादारों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को ग्राम सलैया में संचालित क्रशर पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए सप्लाई बंद कर दी,और ट्रांसफार्मर भी उतार लिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम सलैया में क्रशर संचालन के लिए विद्युत कनेक्शन दिया गया था। संचालक के माध्मय से सर्विस क्रमांक 1127012133 में बकाया राशि 589313 रुपए काफी दिनों से जमा नहीं किया जा रहा था, जिस पर कार्यपालन अभियंता जितेन्द्र गुप्ता के निर्देशन यह कार्रवाई की गई है।

Previous Post Next Post