सामान खरीदने के बाद नहीं दिया पैसा,मांगने पर महिला को पीटा

सामान खरीदने के बाद नहीं दिया पैसा,मांगने पर महिला को पीटा


Junaid khan - शहडोल। बुढ़ार थाना क्षेत्र के ग्राम चन्नौड़ी में सोमवार को दो युवकों ने दुकानदार महिला व उसकी बेटी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला अन्नू वर्मा ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़िता ने इसकी शिकायत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की है। पीड़िता ने बताया कि वह जीवन यापन के लिए अपने घर में छोटी सी दुकान संचालित करती है। सोमवार की दोपहर संदीप सिंह निवासी हथगला दुकान आया और सामान खरीदा, पैसा मांगने पर गाली गलौज करते हुए झगड़ा करने लगा। विवाद करने से मना किया तो अपने साथी प्रवीण को बुला लिया और दोनों लोगों ने मारपीट की। इतना ही नहीं बीच बचाव करने आई बेटी के साथ भी मारपीट की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बुढ़ार थाने में पुलिस ने पूछताछ के अनुसार उसका बयान दर्ज नहीं किया है। साथ ही मारपीट करने वाले अरोपियों पर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

Previous Post Next Post