सीएमओ पर मनमानी का आरोप,नपा अध्यक्ष ने विधायक से लेकर कमिश्नर तक की शिकायत

विकास कार्य ठप, कार्यालय में अनुशासनहीनता: जयसिंहनगर नगर परिषद अध्यक्ष का बड़ा आरोप 


Junaid khan - शहडोल। नगर परिषद जयसिंहनगर में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। इसे लेकर नप अध्यक्ष ने विधायक सहित कलेक्टर व कमिश्नर से लिखित शिकायत की है। शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी का 1 अगस्त 2023 को नगर पालिका परिषद गंजबसौदा से नगर परिषद जयसिंहनगर के लिए स्थानांतरण हुआ था। स्थानांतरण के लगभग सात माह बाद 1 मार्च 2024 को वह नगर परिषद जयसिंहनगर में प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने जिला मुख्यालय में अपना निवास बना रखा है और मर्जी के अनुसार 1 बजे के बाद कार्यालय पहुंचते हैं। कार्यालय में कोई अनुशासन नहीं है। कर्मचारी भी अपनी मर्जी के अनुसार आते जाते हैं।.। इससे आमजन को परेशानी होती है। - नप अध्यक्ष ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उन्होंने सीएमओ को कार्यालय समय पर आकर अनुशासन बनाने, निकाय की वित्तीय स्थिति अनुसार जनहित का कार्य करने व जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नगर विकास कार्यों में गति लाने चर्चा कर अनुपालन करने कहा गया। इसे उन्होने नजर अंदाज कर दिया। नगरीय क्षेत्र अंतर्गत हनुमान सागर एवं दुर्गासागर तालाब उन्नयन कार्य जो एप्को भोपाल से लगभग 1 करोड़ से अधिक लागत का कार्य स्वीकृत है। शहर की मुख्यमंत्री शहरी नलजल योजना, नाली निर्माण, सड़क निर्माण कार्य के संबंध में भी सीएमओ 20 माह बाद भी प्रचलित कार्ययोजना वद नवीन नगर विकास की रणनीति पर कोई परिचर्चा एवं कार्रवाई नहीं की है। साथ ही वह इन विकास कार्यों में रुचि भी नहीं ले रहे हैं। परिषद द्वारा सभी कार्यों के क्रियान्वयन की कार्रवाई के लिए सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। नगर परिषद अध्यक्ष ने मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

Previous Post Next Post