अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ शहडोल जिला अध्यक्ष शिव चक्रवर्ती ने केशवाही पुलिस चौकी प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन

अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ शहडोल जिला अध्यक्ष शिव चक्रवर्ती ने केशवाही पुलिस चौकी प्रभारी के नाम सौंपा ज्ञापन


Junaid khan - शहडोल। शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे संभाग अध्यक्ष पवन पटेल के आदेश पर आज दिनांक 30/12/2025/ को शहडोल जिला अध्यक्ष शिव चक्रवर्ती ने केशवाही पुलिस चौकी प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंप मांग की है कि हमारे क्षेत्र केशवाही में कठना नदी मरखी माता के साइड में अवैध कोयला उत्खनन की गतिविधियाँ जोरों पर हैं। यह गतिविधियाँ न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं, बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं। हमने देखा है कि कुछ लोग बिना किसी अनुमति के कोयला उत्खनन कर रहे हैं, जिससे जमीन का क्षरण हो रहा है और जल स्रोतों का प्रदूषण हो रहा है। इसके अलावा, यह गतिविधियाँ स्थानीय वन्य जीवन को भी नुकसान पहुँचा रही हैं।

उक्त मामले में तुरंत कार्रवाई करें और अवैध कोयला उत्खनन को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएं अन्यथा शिवसेना शहडोल जिला केशवाही पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। उक्त ज्ञापन सौंपते समय शहडोल जिला अध्यक्ष शिव चक्रवर्ती ,अनूपपुर जिला अध्यक्ष राजेश महाराणा एवं अन्य शिवसेनिक उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post