जिले के 19 मंडलों के प्रत्येक बूथ पर मनाई जाएगी अटल जी की जयंती-जिलाअध्यक्ष अमिता चपरा

अटल जी की जन्म शताब्दी पर प्रदर्शनी, दीप उत्सव, संगोष्ठी, कवि सम्मेलन का होगा आयोजन


Junaid khan - शहडोल। आगामी कार्यक्रमों को लेकर ‘अटल निलय’ जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने भाजपा पदाधिकारीयों के साथ की बैठक मंगलवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया है कि भारत रत्न श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है  

अटल शताब्दी वर्ष 2025 के गरिमामय एवं सफल क्रियान्वयन हेतु भारतीय जनता पार्टी जिला शहडोल की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा आगामी कार्यक्रमों के निर्वहन हेतु पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है

पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी आयोजन 24 दिसंबर स्थान अटल निलय जिला भाजपा शहडोल

समय सायं 5:00 बजे किया जाएगा कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता होंगे इसी प्रकार 24 दिसंबर को स्थान जिला भाजपा कार्यालय में समय सायं 6:00 बजे दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम का प्रभारी श्रीमती निभा गुप्ता ,सह प्रभारी श्रीमती नीलम चतुर्वेदी को बनाया गया है इसी क्रम में अटल जी की जीवनी पर लेखन एवं प्रचार (प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया)प्रभारी महेश भगदेव,सह प्रभारी विनय केवट होंगे एवं नगरीय निकाय स्तर पर अटल जी के नाम से पार्क, सेतु, भवन इत्यादि नामकरण एवं प्रदर्शनी शहडोल नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रभारी प्रवीण शर्मा डोली, सह प्रभारी राकेश सोनी पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा होंगे साथ ही धनपुरी में श्रीमती रविंद्र कौर छाबड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद धनपुरी, तो वही व्योहारी में राजन गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद व्योहारी, एवं बुढ़ार में श्रीमती शालिनी सरावगी अध्यक्ष नगर परिषद बुढार एवं नगर परिषद जयसिंहनगर में श्रीमती सुशीला शुक्ला अध्यक्ष नगर परिषद जयसिंहनगर एवं बाणसागर में श्रीमती सुशीला सिंह अध्यक्ष नगर परिषद बाणसागर एवं बकहों में वैभव विक्रम सिंह उपाध्यक्ष नगर परिषद बकहों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी क्रम में अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को बूथ स्तर पर कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है 25 दिसंबर को अटल जी के जन्म दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिसके प्रभारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री सुशील शर्मा होंगे

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने कहा है कि कार्यक्रमों के लिए सभी नियुक्त प्रभारी एवं सह प्रभारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण समर्पण, समन्वय एवं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करें, जिससे अटल शताब्दी वर्ष 2025 के समस्त कार्यक्रम गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं ऐतिहासिक रूप से संपन्न हो सके। साथी ही अटल जन्म शताब्दी वर्ष 2025 के अंतर्गत दिनांक 25 दिसंबर 2025 (बुधवार) को भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने मंडल अंतर्गत सभी बूथों पर समन्वय स्थापित कर, प्रातःकाल अटल जी की प्रतिमा अथवा छायाचित्र पर माल्यार्पण कर अटल जी की जयंती मनाएंगे। यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर सामूहिक सहभागिता के साथ गरिमामय रूप से संपन्न किया जाए, ताकि अटल जी के विचार, जीवन मूल्य और राष्ट्रसेवा का संदेश जन-जन तक पहुँचे। सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करें। भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा ने बताया कि पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस एवं स्मृति में जिला भाजपा कार्यालय में शाम 4:00 संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जिला उपाध्यक्ष राकेश पांडे, मनोज गुप्ता, संतोष लोहानी,राकेश सोनी, भूपेंद्र मिश्रा ,जिला महामंत्री अमित मिश्रा,कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता बंटी, महेश भागदेव, निभा गुप्ता, विपिन तिवारी, जानू छाबड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous Post Next Post