मतदाता सूची में दावा आपत्ति 23 दिसम्बर से 22 जनवरी तक किया जा सकेगा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई
Junaid khan - शहडोल। 23 दिसम्बर 2025- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार गहन पुनरीक्षण 2026 की मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. केदार सिंह द्वारा कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। जिले के सभी 1034 मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन के साथ ही पहला चरण हो गया है। उन्होंने विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा वार एवं मतदान केन्द्र वार प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई। कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची में दावा-आपत्ति 23 दिसम्बर से शुरू होकर 22 जनवरी 2026 तक प्राप्त किए जाएंगे। जिनकी सुनवाई एवं सत्यापन का कार्य 23 दिसम्बर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। वे मतदाता जो छूट गए हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं दावा आपत्ति प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। इसके लिए उन्हेें आयोग द्वारा निर्धारित साक्ष्य संबंधित ईआरओ एवं एईआरओ के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। दावा-आपत्ति जिले के सभी मतदान केन्द्रों में बीएलओ द्वारा प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता सूची में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत एवं दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की जानकारी Shahdol.NIC.IN वेबसाइट में देखी जा सकती है। यह सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट CEOELECTION.MP.GOV.IN पर भी देखी जा सकती है। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग, निर्वाचन पर्यवेक्षक संजय खरे, जीके पाण्डेय, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि विष्णुप्रताप सिंह, संतोष लोहानी, रवीन्द्र वर्मा, विजय यादव, अरफाना बेगम सहित अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
