बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ उठी आवाज,हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

धर्म नहीं मानवता पर हमला है हिंसा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के समर्थन में हिंदू मुस्लिम एकता मंच का बड़ा कदम



Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले उमरिया में पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार, हिंसा एवं मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ हिंदू-मुस्लिम एकता मंच द्वारा राष्ट्रपति महोदय के नाम श्रीमान कलेक्टर महोदय, जिला उमरिया (मध्य प्रदेश) के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम पूर्णतः शांतिपूर्ण रहा, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्तमान समय में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध निरंतर हिंसा, उत्पीड़न, जबरन पलायन, महिलाओं एवं बच्चों पर अत्याचार तथा मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। मंच ने इसे न केवल किसी एक समुदाय, बल्कि संपूर्ण मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया। हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि धर्म के नाम पर किसी भी प्रकार की हिंसा स्वीकार्य नहीं है और भारत को मानवीय मूल्यों के आधार पर इस विषय को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गंभीरता से उठाना चाहिए। वहीं मंच के संयोजक राजेंद्र कोल ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम एकता मंच का उद्देश्य समाज को जोड़ना है, न कि बांटना। अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और धार्मिक स्वतंत्रता सुनिश्चित करना प्रत्येक सभ्य राष्ट्र की जिम्मेदारी है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से यह मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार से कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करे, मानवाधिकार उल्लंघनों को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए तथा पीड़ित परिवारों को सुरक्षा, न्याय और मानवीय सहायता उपलब्ध कराए। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शांति, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया तथा यह स्पष्ट किया कि किसी भी धर्म या समुदाय पर होने वाला अत्याचार पूरे समाज के लिए निंदनीय है। इस अवसर पर हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के वरिष्ठ समाजसेवी शेख अल्ताफ, अब्दुल साबित, नसरीन बानो, कृष्ण कांत तिवारी, शिवांश सिंह सेंगर, आकाश द्विवेदी, ओम तिवारी, ओम असाटी, सत्यमणि चर्मकार, कृष्णा रजक, अनुराग तिवारी, आदर्श द्विवेदी, अभिषेक तिवारी, शीतल कुशवाहा, नंदिता बैगा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post