जुआ एक्ट के तहत 02 कार्यवाही

जुआ एक्ट के तहत 02 कार्यवाही 


Junaid khan - शहडोल। थाना खैरहा क्षेत्रांतर्गत दिनांक 21.12.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम अर्जुला मे मंगली बाजार एवं ग्राम देवगवां मे गांधी चौक के पास स्ट्रीट लाईट के नीचे कुछ लोग पैसे का दांव लगा कर जुआ खेल रहे हैं, सूचना की तसदीक हेतु तत्काल थाना खैरहा पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देते हुए (1) मुकेश चौधरी पिता स्व. केमला चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी क्वाटर नम्बर एम/236 अर्चुला कॉलोनी थाना खैरहा जिला शहडोल (2) सीता राम चौधरी पिता गोविंद चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुला थाना खैरहा जिला शहडोल (3) श्याम नारायण मिश्रा पिता धर्म नारायण मिश्रा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम छिरहटी थाना खैरहा जिला शहडोल (4) योगेन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्ड मिश्रा पिता द्वारिका प्रसाद मिश्रा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम छिरहटी थाना खैरहा जिला शहडोल एवं (5) नारायण केवट पिता राम सेवक केवट उम्र 40 वर्ष निवासी क्वाटर नं. एम / 208 अर्जुला कॉलोनी थाना खैरहा जिला शहडोल (6) मोहन प्रसाद चौधरी पिता स्व. पूरन चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी क्वाटर नं.एम/41 अर्जुला कॉलोनी थाना खैरहा जिला शहडोल (7) पूरन कोल पिता स्व. मिठ्ठ कोल उम्र 49 वर्ष निवासी क्वाटर नं. एम/266 अर्जुला कॉलोनी थाना खैरहा जिला शहडोल (8) रिकेश गुप्ता पिता रमेश प्रसाद गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी क्वाटर नं. एम 18 अला कॉलोनी थाना खैरहा जिला शहडोल को जुआ खेलते हुए अभिरक्षा में लिया गया एवं आरोपियों के कब्जे से ताश के 52 पत्ते एवं 2130/- रु. एवं 2500/- रूपये कुल 4630/-रूपये नगदी बरामद कर जप्ती की गई आरोपियों के विरुद्ध खैरहा पुलिस द्वारा जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरहा के नेतृत्व में सउनि. सुंदर सिंह मरावी, प्रआर. संतोष कुमार धुर्वे, प्र.आर.रामशरण दीवान, प्रआर. जवाहर सिंह, प्रआर. नरेन्द्र सिंह, आर. अमरसाह प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही।

Previous Post Next Post