अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायतो का किया निरीक्षण

अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायतो का किया निरीक्षण 


Junaid khan - शहडोल। शनिवार, 27 दिसम्बर 2025, को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह ने ग्राम पंचायत भानपुर एवं कठौतिया में किए जा रहे जल संचयन के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने संबंधित सचिवों से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं शिकायतकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें गलत शिकायत दर्ज नहीं करने हेतु समझाइश दी। उन्होंने संबंधित सचिव को निर्देश दिए कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की स्थिति, पीएम आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास जैसे अन्य कार्यों की भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कठौतिया के अमृत सरोवर तालाब का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि कई किसानों द्वारा लगभग 20 एकड़ से अधिक खेत सिंचित किए गए है। उन्होंने ग्रामीणों एवं किसानों को मत्स्य पालन तथा सिंघाड़ा उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करते हुए अतिरिक्त आय अर्जित करने की समझाइस दी। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गांव के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों से भी चर्चा कर विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन स्कूल जाएं और मन लगाकर पढ़ाई करें।

Previous Post Next Post