सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए नववर्ष-पुलिस अधीक्षक

सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए नववर्ष-पुलिस अधीक्षक


Junaid khan - शहडोल। बुधवार,31 दिसम्बर, 2025, पुलिस अधीक्षक श्री राम जी श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि नववर्ष का उत्सव सुरक्षित, शांतिपूर्ण एवं जिम्मेदारी के साथ मनाएँ। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतें तथा स्वयं जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागरूक करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने अथवा डायल-112 पर दें। साथ ही, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएं, दो पहिया वाहन में हेलमेट पहन कर ही यात्रा करें। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग करें। ऐसी जगहों पर वाहन नहीं खड़ा करें जिससे यातायात प्रभावित हो। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ऐसे कोई कार्य न करें जिससे दूसरे व्यक्ति को कष्ट पहुंचे।

Previous Post Next Post