डॉ सादिक खान ने हज ट्रेनर्स की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया

डॉ सादिक खान ने हज ट्रेनर्स की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया


Junaid khan - शहडोल। निवासी डॉ सादिक खान ने हज 2026 के लिए जाने वाले हज यात्रियों के प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार के अधीन हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा में म०प्र० राज्य में कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा CBT और साक्षात्कार के पश्चात पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। डॉ खान का चयन हज यात्रियों को प्रशिक्षण देने के लिए किया गया है और जनवरी के महीने में हज कमेटी ऑफ इंडिया से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात हज कमेटी भोपाल द्वारा आबंटित जिलों में डॉ सादिक खान हज यात्रियों को प्रशिक्षण देंगे। ज्ञात हो कि डॉ खान ने गत वर्ष भी हज ट्रेनर के रूप में चयनित होकर शहडोल जिले के हज यात्रियों को हज प्रशिक्षण दिया था साथ ही स्टेट हज इंस्पेक्टर के रूप में भी चयनित होकर सउदी अरब की हज यात्रा करके हज यात्रियों का मार्गदर्शन किया था। डॉ खान रसायन शास्त्र विषय के व्याख्याता, पुस्तक लेखक होने के साथ ही ऑनलाइन आलिम का कोर्स भी पूरा किया है। डॉ खान ने अपनी इस उपलब्धि के जरिए देश और प्रदेश में शहडोल जिले का नाम रोशन किया है। डॉ खान की इस उपलब्धि पर हज में जाने वाले हज यात्रियों एवं इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Previous Post Next Post