पारिवारिक सदमों से टूटी महिला ने मंदिर में उठाया खौफनाक कदम, इलाज जारी

पारिवारिक सदमों से टूटी महिला ने मंदिर में उठाया खौफनाक कदम, इलाज जारी 


Junaid khan - शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित चिपाड नाथ मंदिर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अधेड़ महिला ने मंदिर परिसर के भीतर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते श्रद्धालुओं और पुजारी की सतर्कता से महिला की जान बचा ली गई। फिलहाल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार महिला मऊ गांव की रहने वाली है। उसकी पहचान सुक्रीत गोड (50 वर्ष) के रूप में हुई है। महिला ने चिपाड नाथ हनुमान मंदिर के गर्भगृह के पास अपनी साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाने का प्रयास किया। घटना के समय मंदिर के पुजारी बाहर थे, तभी मंदिर के भीतर से कुछ आहट सुनाई दी। आवाज सुनते ही पुजारी और दर्शन के लिए आए कुछ श्रद्धालु मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने महिला को फंदे से लटका हुआ देखा। तत्काल सभी ने मिलकर महिला को नीचे उतारा और उसकी जान बचाई। घटना की सूचना तत्काल ब्यौहारी थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पुलिस वाहन के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है। मऊ गांव के सरपंच द्वारिका प्रसाद ने बताया कि महिला पिछले कुछ वर्षों से मानसिक तनाव में चल रही थी। कुछ साल पहले सांप के काटने से उसके पति की मौत हो गई थी, वहीं करीब छह माह पूर्व सड़क हादसे में उसके पुत्र की भी जान चली गई थी। इन लगातार पारिवारिक सदमों के कारण महिला गहरे मानसिक अवसाद में थी। बताया गया कि वह अक्सर मंदिर में साफ-सफाई के लिए आती-जाती थी और संभवतः इसी दौरान उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया। उप निरीक्षक मोहन पड़वार ने बताया कि महिला द्वारा मंदिर के अंदर फांसी लगाने की सूचना मिली थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया। मामले की जांच की जा रही है और महिला का इलाज अस्पताल में जारी है।

Previous Post Next Post