कमिश्नर शहडोल संभाग ने शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय का किया निरीक्षण
Junaid khan - शहडोल। 29 दिसंबर कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिला मुख्यालय उमरिया स्थित शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने कक्षा 12वीं के छात्र छात्राओ से रूबरू चर्चा करते हुए उनके पठन पाठन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि पूरी ईमानदारी , निष्ठा एवं लगन के साथ अपने अध्यापन का कार्य करें तभी सफलता को प्राप्त कर सकते है। निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रचार्य से विगत वर्ष हाई स्कूल एवं हायर हायर सेकेण्डरी स्कूल के परीक्षा परिणाम के संबंध में पूछताछ की जिस पर प्राचार्य ने बताया कि विगत वर्ष 10वीं का 92 प्रतिशत तथा 12 वीं का 92.25 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है । उन्होने कहा कि इस वर्श हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाना सुनिश्चित किया जाए।बच्चो को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाए, बच्चो व्दारा पूछे जाने वाले प्रश्नों का समाधान स्कूल में कराया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, प्रभारी एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, तहसीलदार बांधवगढ दिलीप सोनी, एस एल आर सतीश सोनी सहित बीएलओ उपस्थित रहे।
