मानवता का पाठ मृत व्यक्तियों के अंतिम संस्कार तक की जिम्मेदारी निभा रही सेवाधर्मी टीम
Junaid khan - शहडोल। आज दिनांक 20/12/2025 को पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल विभागाध्यक्ष समाज कार्य एवं समाज शास्त्र प्रोफेसर नीलिमा खरे के मार्गदर्शन में मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्रों ने नंदी गौ सेवा धाम पांडव नगर का क्षेत्रीय कार्य के अंतर्गत शैक्षणिक विजिट किया एवं निस्वार्थ भाव से सेवा में लगे हुए पार्षद शिल्लू रजक, विकास जोतवानी व खुशी कार्य किया जाता चर्चा की गई। विकास द्वारा छात्रों को बताया गया की किस प्रकार पशुओं के लिए चिकित्सा के माध्यम उनकी सेवा की जा रही है। ऐसे पशु जो दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है उनका रेस्क्यू किया जाता है , बेसहारा पशु या क्रूर लोगों के द्वारा हिंसा किए गए पशु,बंधक बना कर बिना खाना पीना रखे गए पशु , उनमें हर प्रकार के पशुओं का रेस्क्यू किया जाता है l गौ वंश,कुत्ते , बिल्ली,घोड़े,गधे,बंदर,पक्षी। विक्की द्वारा बताया गया ऐसे भी लोग जिनकी मृत्यु हो गई है और उनका अंतिम संस्कार करने के लिए कोई नहीं है उनका अंतिम संस्कार भी नन्दी गौ सेवा के द्वारा किया जाता है। छात्रों के एक सवाल पर लावारिस पशुओं को इस शहर में चारा पानी मिलना तो बहुत मुश्किल होता होगा इस जवाब पर रजक बताया गया कि दान दाताओं द्वारा लोग अपने जन्म दिवस पर या अन्य विशेष अवसरों पर लोगों द्वारा उनके लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है एवं विक्की और उनकी टीम के द्वारा ऐसे चिन्हित स्थानों पर जहां पर ये आवारा पशु होते है उन स्थानों पर खाद्य सामग्री डाल दी जाती है। एक मुश्किल देखने को मिलती है। इसमें क्रूर लोगों के द्वारा वे अपने घर ,दुकान के सामने जो नगर पालिका का स्थान रहता वहां ऐसे निर्दय लोग चारा , बिस्कुट,रोटी,सब्जी,फल रखने में सहमति देने में भी परहेज करते है वाद विवाद करने लग जाते ऐसी बहुत प्रकार की समस्याओं का सामना करना होता सेवा के दौरान। रजक द्वारा बताया गया की नंदी गौ सेवा के माध्यम से रक्त दान जैसे कार्य भी किए जाते है। मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्रों ने वास्विक सेवा कार्य देख कर अचंभित रह गए की किस प्रकार अभाव में भी पशुओं की सेवा निरंतर चल रही। सेवा की भावना अंतर मन से होती यह दिखावे से नहीं छात्रों ने उनके कार्य को देखने बाद कही उस दौरान विजिटिंग फैकल्टी नितिन गर्ग एवं एम एस डब्ल्यू के छात्र किशन बैगा,सोनू बैगा , कोमल द्विवेदी, सुषमा यादव, संजना ढीमर, अनामिका शर्मा, मुस्कान शुक्ला, कीर्ति पाव, उमा प्रजापति ,खुशबू मिश्रा, रामबाबू पटेल आदि उपस्थित रहे।

