विश्व ध्यान दिवस” के अवसर पर जिला शहडोल में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन

विश्व ध्यान दिवस” के अवसर पर जिला शहडोल में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन 




Junaid khan - शहडोल। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार आज दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को "विश्व ध्यान दिवस” के अवसर पर प्रदेश की समस्त इकाइयों एवं थानों में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा, आत्मसंयम तथा कार्य के प्रति एकाग्रता को बढ़ावा देना रहा। इसी क्रम में जिला शहडोल में पुलिस अधीक्षक शहडोल के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में सामूहिक ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक/उपमहानिरीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन सहित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों में कार्यरत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिले के समस्त थाना एवं चौकी स्तर पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ध्यान सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित थाना प्रभारियों एवं वहां पदस्थ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। ध्यान सत्र के दौरान प्रतिभागियों को नियमित ध्यान के लाभों, तनाव प्रबंधन, मानसिक संतुलन एवं स्वस्थ जीवन शैली के महत्व के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस बल के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने तथा सकारात्मक कार्य वातावरण विकसित करने का संदेश दिया गया।

Previous Post Next Post