विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Junaid khan - शहडोल। दिनांक 21-12-2025 को संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के ततत्वाधान में स्थानीय शुभम पैलेस में निरंकारी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें टोटल 93 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर सहयोग प्रदान किया। इस वर्ष यह सोलहवा रक्तदान शिविर था इस शिविर मे सबसे पहले प्रातः कालीन 10:00 बजे से 11:00 बजे तक अध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया 11:00 बजे परम आदरणीय मुखी महात्मा जीडी आहूजा के कर कमल द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया गया इस पूरे आयोजन में कई समाज के लोगों ने आकर के रक्तदान किया सहयोग की बात करें तो ब्लड बैंक प्रभारी एवं पूरा स्टाफ शाम 4:00 बजे तक इस कार्य में जुटा हुआ था इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लड बैंक ऑफिसर श्रीमती सुधा नामदेव भी उपस्थित रही। शहडोल जिला चिकित्सालय की सिविक सर्जन श्रीमती शिल्पी सराफ एवं समाजसेवी रुपाली सिंघई भी उपस्थित होकर रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया ईस छोटे से कार्यक्रम के दौरान ब्लड बैंक ऑफिसर मिस्टर शमीम अहमद पूरे समय तक शिविर में उपस्थित थे उन्होंने अपने भाव रखते हुए यह बताया कि रक्तदान से किसी प्रकार का कोई भी नुकसान इंसान को नहीं होता बल्कि रक्त देने से आपका शरीर तंदुरुस्त होता है 18 से 60 वर्ष तक के सभी स्वस्थ भाई-बहन रक्तदान कर सकते हैं इस कैंप का संचालन सुशील छाबड़ा ने किया। साथ मे निरंकारी सेवा दल कि टीम भी अपनी अपनी सेवाओं मे जुटी रही। यह शिविर शाम 4 बजे तक चला इस शिविर कि विशेष बात यह थी कि आये हुए रक्त दाताओ को भोजन भी कराया गया आभार व्यक्त प्रकाश ओचानी ने किया रक्तदान करने वालों में प्रदीप डोडी, हेमंत सक्सेना, शशि श्रीवास्तव, अमित आहूजा,मनीष हिंदूजा, जय कटारे, लकी कटारे, गौरव औचानी, राहुल कटारे, कुमार कटारे, अमरेंद्र सिंह दीपक लालवानी, अनिल जैयसिघानी,रुपचंद मंगलानी, कमल सराफ, लक्ष्मी रजक, मितांशु छाबड़ा , भूमिका हिंदुजा, करुणा रोहरा,मनन छाबड़ा, मुस्कान औचानी वअन्य लोग उपस्थित रहे।

