आईपीएस स्पोर्ट्स मीट का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

आईपीएस स्पोर्ट्स मीट का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ



Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले उमारिया में जिले की प्रतिष्ठित संस्थान आईपीएस इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल उमरिया में आज स्पोर्ट्स मीट का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, इस समापन कार्यक्रम में मेहंदी हसन प्रधान संपादक उमरिया खबर, संतोष गुप्ता संपादक जन दुनिया, नियाज अहमद सिद्दीकी प्राचार्य मॉडल कॉलेज, प्रभात रंजन वर्मा प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई, मो. असलम हिंदू मुस्लिम एकता मंच संस्थापक, नियाज अहमद सिद्दीकी प्रोपेसर प्रभात रंजन वर्मा प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई, 

कार्यक्रम में उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर प्रोग्राम प्रारंभ किया गया। स्पोर्ट्स मीट के समापन के लिए बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने खूब ताली बटोरी। तत्पश्चात स्पोर्ट्स मीट का पुरस्कार वितरण प्रारंभ किया गया। जिसमें आईपीएस में आए अतिथियों द्वारा बच्चों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्राउन मेडल, तथा ट्रॉफी से बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इंजीनियर वसीम अकरम ने बताया कि इस स्पोर्ट्स मीट में हमने इंडोर और आउटडोर हर प्रकार के गेम सम्मिलित किए थे, जैसे कबड्डी, खो खो,बैडमिंटन, क्रिकेट, स्मॉल रेस, लॉन्ग रेस, थ्री लैग रेस, बैलून रेस, जंपिंग, चेयर रेस, रास्सा खींच आदि खेल सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और आज उन्हें फर्स्ट, सेकंड, थर्ड रैंक से सम्मानित किया जा रहा है। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में बताया कि आईपीएस स्कूल जिले में संचालित जिसमें एकमात्र यूसीमास अबेकस मस्तिष्क विकास की पढ़ाई संचालित है, आईपीएस स्कूल में गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तथा मानसिक शिक्षा का विशेष ध्यान दिया जाता है। आईपीएस स्कूल इतने कम समय में अपने स्कूल के संपूर्ण बच्चों को बहुत ही अच्छी शिक्षा दे रही है। आईपीएस स्पोर्ट्स मीट में जीते हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्राचार्य इंजीनियर श्रीमती आरजू खान ने अपने उद्बोधन में बताया आईपीएस स्पोर्ट मीट तीन दिवसीय था। जिसमें बच्चों की हर रुचि का स्पोर्ट सम्मिलित किया गया था। आईपीएस में चार हाउस के बीच रोमांचक हर प्रकार के मैच कराए गए, जिसमें शिवाजी हाउस फर्स्ट रैंक, कलाम हाउस सेकंड रैंक, गांधी हाउस थर्ड रैंक, विवेकानंद हाउस फोर्थ रैंक अर्जित किया। सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।

Previous Post Next Post