शहडोल संभाग में मतदाता सूची सुधार अभियान तेज, कमिश्नर ने बीएलओ को दिए स्पष्ट निर्देश
Junaid khan - शहडोल। सोमवार,29 दिसम्बर, 2025, को कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने ग्राम पठारी में मतदान केंद्र क्रमांक 227 तथा मतदान केंद्र क्रमांक 228 का निरीक्षण करते हुए फार्म -6 एवं फार्म - 8 की जानकारी बीएलओ से प्राप्त की । मतदान केंद्र क्रमांक 227 के बीएलओ ने बताया कि कुल मतदाताओ की संख्या 1160 है।फार्म 6 की संख्या 12 है,जिसे आनलाइन फीड कर दिया गया है। फार्म 8 की संख्या 2 है जिसे आनलाइन फीड कर दिया गया है।इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 228 के बीएलओ ने बताया कि कुल मतदाताओ की संख्या 318 है,फार्म 6 की संख्या 6 है जिसे आनलाइन फीड कर दिया गया है।फार्म 8 की संख्या 1 है उन्होने लाजिकल इरर वाले फार्माे में निर्धारित दस्तावेज के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीता डेहरिया,तहसीलदार अभ्यानंद शर्मा,एस एल आर सतीश सोनी,सरपंच ग्राम पंचायत पठारी गोविंद प्रसाद गौतम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
