नगरीय निकायो में आधे-अधूरे निमार्ण कार्यों को यथाशीघ्र करें पूर्ण- कलेक्टर

नगरीय निकायों की जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न


Junaid khan - शहडोल। मंगलवार, 30 दिसम्बर 2025, को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में अटल मिशन फॉर रिज्यूविनेशन एवं अर्बन ट्रांसफार्मेशन अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने नगरीय निकाय के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकायो में आधे-अधूरे निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाली निमार्ण एजेंसी के ठेकेदारो को नोटिस देकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में हुए अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने बैठक में नगर परिषद खांड में मैरिज गार्डन बनाने, नगरी निकायो में पीने के पानी, राजस्व वसूली, नये घाटों का निर्माण कार्य की प्रगति, स्वच्छता, ईकेवाईसी कार्य की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियो को दिए। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल श्री घनश्याम जायसवाल, अध्यक्ष नगरपालिका बुढार श्रीमती शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगरपालिका जयसिंहनगर श्रीमती सुशीला शुक्ला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अक्षत बुंदेला सहित अन्य सीएमओ, इंजीनियर्स उपस्थित रहें।

Previous Post Next Post