ओपीएम कॉलोनी में भीषण आग, गृहस्थी जलकर खाक, सिलेंडर बाहर फेंकने से टली बड़ी अनहोनी
Junaid khan - शहडोल। जिले की नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 10 स्थित ओपीएम कालोनी में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना ओपीएम कालोनी के क्वार्टर-1ए. 267 में रहने वाले प्रकाश यादव के मकान की है, जहां आग लगने से पूरे घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। यह आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में लपटों ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की शुरुआत घर के किचन के हिस्से से हुई। देखते ही देखते आग ने घर में रखे फर्नीचर, कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान को चपेट में ले लिया। सबसे चिंताजनक स्थिति उस समय बनी, जब किचन में रखे घरेलू गैस सिलेंडर तक आग की लपटें पहुंच गईं। गनीमत रही कि घर में मौजूद सदस्यों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए समय रहते गैस सिलिंडर को सुरक्षित बाहर फेंक दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के समय मकान में परिवार के दो सदस्य मौजूद थे। आग लगते ही दोनों ने तत्काल घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आसपास के लोगों ने आग की लपटें देखकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। सूचना मिलते ही अमलाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
