ह्दय स्थल हनुमान मंदिर मे चोरी का बिजुरी पुलिस द्वारा खुलासा

ह्दय स्थल हनुमान मंदिर मे चोरी का बिजुरी पुलिस द्वारा खुलासा 


Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर के थाना बिजुरी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोती उर् रहमान द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है जिसके तारतम्य मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगन्नाथ मरकाम व एसडीओपी कोतमा श्रीमती आरती शाक्य के निर्देशन मे थाना प्रभारी बिजुरी विकास सिंह के नेतृत्व मे दिनांक 30.11.2025 को बिजुरी की ह्दय स्थली हनुमान मंदिर मे चोरी करने वाले को बिजुरी पुलिस द्वारा दुर्ग से गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरण -  

दिनांक 30.11.2025 को हनुमान मंदिर के पुजारी जीवनलाल द्विवेदी पिता रामचरण द्विवेदी उम्र 77 वर्ष निवासी बिजुरी द्वारा यह रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दिनांक 29.11.2025 को रात्रि करीब 09:00 बजे मै मंदिर मे पूजा अर्चना कर मंदिर मे ताला बंद कर चला गया था जब दिनांक 30.11.2025 को प्रात: 05:00 बजे पूजा अर्चना हेतु मंदिर आया तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा है तथा कोई अज्ञात चोर मंदिर से मुकुट एवं दान पेटी मे रखे नगदी पैसे चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध क्र 384/254 धारा 331(4), 305(डी) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। मंदिर मे चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के टीम गठित किया जाकर अज्ञात चोर की खोजबीन के प्रयास किये गये घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच, तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र की सहायता ली गयी। सरहदी थानो व जिलो मे संदिग्ध की सीसीटीव्ही फुटेज भेज कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया इसी तारतम्य मे जानकारी प्राप्त हुई कि थाना भिलाई पावर हाउस छ0ग0 मे मंदिर चोरी का अपराधी गिरफ्तार हुआ है जिसकी फोटो मिलान पर प्रकरण के संदिग्ध की पहचान रामचंन्द्र सिंह राठौर पिता भारत सिंह राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर के रुप मे हुई जिससे हिकमत अमली से पूछताछ की गयी जो आरोपी द्वारा हनुमान मंदिर मे चोरी का खुलासा किया गया तथा चोरी के मुकुट को विकास सोनी निवासी अनूपपुर को बिक्री करना बताया आरोपी कथन पर चोरी मे प्रयुक्त एक्सल रॉड और चोरी गया मुकुट बरामद किया गया है तथा आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध जिला मंडला मे 01 जिला अनूपपुर मे 02, जिला बिलासपुर छ0ग0 मे 02, जिला गौरेला छ0ग0 मे 01 तथा जिला दुर्ग छ0ग0 मे 05 कुल 11 प्रकरण गृह भेदन व मंदिर चोरी के दर्ज है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास सिंह, सउनि उदय प्रजापति, आर प्रभाकर त्रिपाठी, विश्वजीत मिश्रा, मनोज उपाध्याय, रवि सिह, अभिषेक शर्मा, करमजीत सिंह, रामनिवास गुर्जर एवं सायबर सेल से प्रआर राजेन्द्र अहिरवार की उल्लेखनीय भूमिका रही। 

अपील 

बिजुरी के ह्दय स्थल मे स्थित हनुमान मंदिर मे चोरी होने से आमजन मे असंतोष तथा पुलिस की कार्यप्रणाली प्रश्नगत थी परंतु बिजुरी की जनता के द्वारा प्रकरण मे पुलिस की कार्यवाही पर विश्वास जताया तथा किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नही होने दी जिसके लिये बिजुरी पुलिस आभार व्यक्त करती है। प्रकरण के अनुसंधान मे सीसीटीव्ही फुटेज देखते समय यह तथ्य सामने आया कि कई दुकानदारो के द्वारा अपनी दुकानो मे सीसीटीव्ही नही लगायी गयी है तथा जिनके दुकानो मे सीसीटीव्ही लगा हुआ है उनमे से अधिकांश कैमरे का एंगल आम रोड का कवर नही करता है जिस कारण संदिग्ध की पहचान मे कठिनाई आयी। अत: आम व्यवसायियो से अपील है कि अपने दुकानो मे अच्छे किस्म के सीसीटीव्ही कैमरे लगावाये।

Previous Post Next Post