अवैध कबाड़ परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, पिकअप वाहन जप्त कर आरोपी गिरफ्तार

अवैध कबाड़ परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, पिकअप वाहन जप्त कर आरोपी गिरफ्तार 


Junaid khan - शहडोल। दिनांक 24.12.2025 को थाना क्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जैतपुर चौराहा के पास वाहन क्रमांक MP 65 GA 0757 (पिकअप) को रोका गया। जांच के दौरान वाहन चालक ने अपना नाम छंगा सिंह गोंड पिता रामू सिंह गोंड उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 07 अम्बेडकर नगर, बुढार थाना बुढार जिला शहडोल का होना बताया। वाहन में अवैध कबाड़ लदा पाया गया, जिसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान कबाड़ के संबंध में कोई कागजात उपलब्ध नहीं थे एवं माल के चोरी का संदेह पाया गया, पुलिस द्वारा पिकअप वाहन सहित कबाड़ को विधिवत जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षित खड़ा कराया गया। आरोपी को धारा 35 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 04/2025, धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बुढार के नेतृत्व में, पुलिस टीम बुढार की महत्वीपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post