फरार चल रहें, आरोपी को किया गिरफ्तार

फरार चल रहें, आरोपी को किया गिरफ्तार


Junaid khan - शहडोल। थाना कोतवाली शहडोल के चोरी के प्रकरण के वर्ष 2024 से चल रहें फरार आरोपी मोहम्मद अयूब खान पिता आच्छन खान उम्र 48 वर्ष निवासी मोहम्मदपुर वारी थाना पइंसा जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश एवं आरोपी मोहम्मद शहजाद पिता लाईक अहमद उम्र 25 वर्ष निवासी आजाद नगर करी जिला कौशांबी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया है। सराहनीय भूमिका - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में, उप निरीक्षक राकेश सिंह बागरी, उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह, सहायक निरीक्षक रामराज पांडे, प्रधान रक्षक मायाराम, आरक्षक निर्मल मिश्रा, साइबर आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Previous Post Next Post