जेल में आयोजित हुई काव्य - गोष्ठी
Junaid khan - शहडोल। ग़ज़लकार दिनेश भोपाली ने दी विशेष प्रस्तुति जेल अधीक्षक श्री डी.के.सारस ने बताया कि दिनांक 25 दिसंबर को मशहूर उस्ताद ग़ज़लकार और हास्य कवि दिनेश भोपाली का उमरिया आगमन हुआ जिसमें उन्होंने अपनी विशेष प्रस्तुति दी।जिसमें बंदियों के अंदर राष्ट्र प्रेम की भावनाएं जागृत करने और उनके हृदय परिवर्तन करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया। उस्ताद दिनेश भोपाली ने अपने हास्य एवं देशभक्ति ग़ज़लों से सबका मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त इटारसी से आए हुए ग़ज़लकार मदन तन्हाई ने अपनी प्रस्तुति से सबको प्रसन्नचित किया। कार्यक्रम का संचालन जेल के ग़ज़लकार मोहम्मद शारिब उर्फ शारिब पूर्वांचली ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। जेल अधीक्षक द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेलर/उप अधीक्षक श्री माखन सिंह मार्को एवं सभी अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।
बंदियों के लिए किया गया गर्म कपड़ों का वितरण
कार्यक्रम में अधीक्षक श्री डी के सारस द्वारा बंदियों को दोनों अतिथियों द्वारा स्वयं के व्यय पर गर्म कपड़े वितरण करवाया गया।
वातायन के वार्षिकोत्सव में आए थे कविगण
ग़ौरतलब है कि उस्ताद दिनेश भोपाली और ग़ज़लकार मदन तन्हाई वातायन उमरिया के विशेष कार्यक्रम में उमरिया आए हुए थे। वातायन का वार्षिकोत्सव हर वर्ष 25 दिसंबर को विगत 20 वर्षों से मनाया जाता है जिसमें देश के कई कवि और शायर अपनी प्रस्तुति देने आया करते हैं।

