सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायत चाका में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न

सरपंच पद हेतु ग्राम पंचायत चाका में शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न


Junaid khan - शहडोल। 29 दिसंबर 2025- पंचायत उप निर्वाचन 2025 (उत्तरार्द्ध) के तहत शहडोल जिले की जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत चाका में सरपंच पद हेतु शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। ग्राम पंचायत चाका में 65.01 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें महिलाओं ने 66.07 प्रतिशत एवं पुरूषों ने 63.88 प्रतिशत मतदान किया। ग्राम पंचायत चाका में कुल मतदाताओं की संख्या 763 थी। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 371 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 392 थी। मतदान केन्द्र क्रमांक 142 माध्यमिक शाला भवन चाका में सम्पन्न हुए मतदान में 259 महिला मतदाताओं ने तथा 237 पुरूष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

Previous Post Next Post