राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शिविका बैगा के लिए बनी वरदान

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम शिविका बैगा के लिए बनी वरदान 


Junaid khan - शहडोल। 29 दिसम्बर 2025- केंद्र एवं राज्य सरकार हर जरूरतमंद लोगों के बेहतर उपचार हेतु प्रतिबद्ध है। लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार, निःशुल्क दवाइयाँ, जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम है, जो 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यौहारी विकासखंड के ग्राम बोदिहा निवासी श्रीमती सरोज बैगा की 14 माह की पुत्री शिविका बैगा, गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थी। शिविका का उपचार मुंबई में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निःशुल्क हृदय ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। उपचार के पश्चात शिविका अब पूर्णतः स्वस्थ है। श्रीमती सरोज बैगा ने बताया कि जन्म के समय से ही शिविका को निमोनिया की गंभीर समस्या हो गई थी। हालत नाजुक होने के कारण उसे पहले जिला अस्पताल, तत्पश्चात मेडिकल कॉलेज एवं आगे उपचार हेतु एम्स भोपाल ले जाया गया। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो सका। आगे की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि शिविका गंभीर जन्मजात हृदय रोग से भी पीड़ित है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण निजी अस्पताल में उपचार कराना संभव नहीं था। इसी दौरान ब्यौहारी ब्लॉक में पदस्थ आरबीएसके मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत उपचार कराने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के माध्यम से मेरी बच्ची का मुंबई में पूर्णतः निःशुल्क इलाज किया गया। श्रीमती सरोज बैगा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से मेरी बच्ची को एक नया जीवन मिला है।

Previous Post Next Post