स्काउट-गाइड,रोबर-रेंजर, कब-बुलबुल एवं रेडक्रास बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सम्पन्न
Junaid khan - शहडोल। 27 दिसम्बर 2025- जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार भारत स्काउट एवं गाइड की पूर्वी क्षेत्र जिले अनूपपुर, उमारिया शहडोल सीधी सिगरौली के विद्यालयों में अध्ययरत स्काउट-गाइड, रोबर-रेंजर, कब-बुलबुल एवं रेडक्रास बेसिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पूर्वी क्षेत्र के जिलो में बेसिक प्रशिक्षण के आयोजन हेतु नोडल अधिकारी जनजातीय कार्य विभाग शहडोल को बनाया गया था। जिनके नेतृत्व में शासकीय विशिष्ट क्रीड़ा परिसर शहडोल में दिनांक 20 से 24 दिसम्बर 2025 तक सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस मे विभिन्न जिलो के 153 प्रतिभागी तथा उनके स्काउटर गाइडर और प्रशिक्षक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे। संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल संभाग शहडोल श्री जे पी यादव के सतत मार्गदर्शन तथा सहायक आयुक्त श्री आंनद राय सिन्हा नोडल अधिकारी के नेतृत्व में शिविर संचालक श्री डी०सी० मिश्रा प्राचार्य विशिष्ट बालक क्रीड़ा परिसर शहडोल में स्काउटिंग एवं रेडक्रास की महत्वपूर्ण विषयो का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में भाग ले रहे छात्रों को स्काउटिंग के इतिहास, नियम प्रतिज्ञा के साथ ही मार्च पास्ट हाइक, कैम्प फायर, पेट्रोल, सिस्टम ध्वज शिष्टाचार, पाईनरिंग, नाटिंग, योगा, बीपी 6, प्राथमिक चिकित्सा एवं शिविर कला, सर्वधर्म प्रार्थना तथा रेडक्रास की महत्वपूर्ण बेसिक क्रिया कलापो को बताया गया। उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री जेपी यादव तथा सहायक संचालक श्री जे०पी० नापित की उपस्थिति मे शिविर का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्काउट गाइड द्वारा अपने विभिन्न लोक गीतों, लोक नृत्य, नाटको एवं परपपरागत क्षेत्रीय लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। अतिथियों द्वारा जिलो को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन/ उपलब्धियो पर परितोषक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रशिक्षण के महत्व तथा विद्यार्थियो को देश के लिए उत्तम चरित्र निर्माण कर देश के एक जिम्मेदार नागरिक बनने का अवाहन किया गया। शिविर संचालक द्वारा बताया गया कि शिविर के दौरान स्काउट गाइड को आपदा प्रबंधन जैसे भुकंप, बाढ़, गैस रिसाव, आग बुझाना, कुएं अथवा खाई में गिरे हुए व्यक्ति को बाहर निकालने के गुर जिला होमगार्ड की एसडीआरएफ टीम द्वारा डेमो दिखाकर बचाव के उपाय सिखाए गये। इसी तरह सड़क सुरक्षा एवं ट्राफिक के विषयों के सम्बंध में जिला ट्राफिक पुलिस शहडोल से आए श्री प्रताप सिंह एएसआई तथा श्री विवेकानंद तिवारी द्वारा बच्चो को ट्राफिक के नियम एवं सड़क सुरक्षा हेतु सावधानियां बताई गई। नोडल अधिकारी / सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य शहडोल द्वारा शिविर मे महात्वपूर्ण विषयों की जानकारी एवं प्रशिक्षण देने हेतु एस डी आर एफ की टीम, ट्राफिक पुलिस व्यवस्था, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा वरिष्ट लीडर ट्रेनर स्काउट डॉ सत्यनारायण पाण्डेय एवं श्री नंदन श्रीवास्तव लीडर ट्रेनर स्काउट तथा पूर्वी क्षेत्र के जनजातीय जिलो अनूपपुर, उमारिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली के सहायक आयुक्त की सहयोगी भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया गया। शिविर से पूर्व क्षेत्र के स्काउटिंग की प्रत्येक विधा से 15-15 रोबर-रेजर, स्काउट-गाइड, कब-बुलबुल भोपाल में आयोजित समागम 20-25 जनवरी तक अपने कला कौशल संस्कृति, परम्पराएं मार्च पास्ट आदि गतिविधियो का प्रदर्शन करेंगे तथा गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेगे।

