संयुक्त संचालक लोक शिक्षक ने प्राचार्यों की ली बैठक,दिए निर्देश
Junaid khan - शहडोल। शनिवार, 27 दिसम्बर 2025,को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्री उमेश कुमार धुर्वे की उपस्थिति में शा० मॉडल उ. मा. वि. सोहागपुर (चाँपा) में हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के त्रैमासिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षाफल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के शासकीय विद्यालयों के परीक्षा परिणाम पर चर्चा की गई, जिन स्कूलों के परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा है उन्हें परीक्षा परिणाम सुधारने के निर्देश संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने दिए। उन्होंने प्राचार्यों को निर्देशित किया कि पाठ्यक्रम शीघ्र पूरा कर बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप मॉडल प्रश्न पत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को अभ्यास कराएं। जिन विषयों में परीक्षा परिणाम अपेक्षित नहीं रहा है। ऐसे विषयों को चिन्हांकित कर विशेष कक्षाएं लगाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति तथा कक्षाओं के नियमित संचालन को प्राथमिकता दी जाए। स्मार्ट क्लास के द्वारा विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण एवं प्रश्नों के हल करने के तरीकों की समझाइस दी जाए। इसके साथ ही कठिन विषयों गणित अंग्रेजी, विज्ञान विषयों की विशेष कक्षाएं लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाए। होमवर्क देकर उनके सीखने की क्षमता की नियमित मानीटरिंग भी की जाए। परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों में होने वाले तनाव से बचाने के लिए प्रधानमंत्री जी की चर्चा कार्यक्रम में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सहभागी बनाया जाए। कार्यक्रम में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का पंजीयन कराया जाए। बोर्ड परीक्षाओं में अंक विभाजन पर चर्चा की गई। प्राचायों से उनके व्दारा अपनाई गई रणनीतियों एवं सुझाव भी लिए गए। बैठक जिला शिक्षा अधिकारी श्री फूल सिंह मरपांची, ए.पी.सी. श्री अरविन्द पाण्डेय सहित विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
