जिला अस्पताल का कायाकल्प टीम ने किया चार घंटे तक निरीक्षण

जिला अस्पताल का कायाकल्प टीम ने किया चार घंटे तक निरीक्षण 


Junaid khan - शहडोल। शुक्रवार 26 दिसंबर को जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची कायाकल्प की दो सदस्यीय टीम ने यहां का कोना कोना देखा। सुबह 10.30 से लगातार चार घंटे तक टीम ने अस्पताल के अंदर सभी वार्ड में जाकर यहां की सुविधाओं व सेवाओं को देखा साथ ही यहां का रिकार्ड चेक किया। निरीक्षण के दौरान टीम को रिकार्ड अपडेट नहीं मिला जिसको लेकर उन्होंने वहां के इंजार्च को इसे अपडेट करने के लिए निर्देश दिए। दोपहर ढाई बजे के आसपास टीम के सदस्य यहां से रवाना हो गए। अब यह अपनी रिपोर्ट तैयार कर स्टेट को भेजेंगे। इसके बाद ही फाइनल असिस्टेंट की संभावना बनेगी।

स्टाक रजिस्टर करें व्यवस्थित 

कायाकल्प टीम के सदस्य डा. संदीप सिंह ने निरीक्षण के दौरान जब यहां के वार्ड में रजिस्टर संधारण को देखा तो उनको नियमों के तहत कुछ कमी मिली जिसके बाद उन्होंने इसे सुधारने के लिए कहा। इनके साथ आए दसन पेंद्राम डीपीएम उमरिया ने भी असिस्मेंट के दौरान क्वालिटी कंट्रोल की स्थिति को देखा। उल्लेखनीय है कि यह टीम का दूसरा दौरा था। इसके पहले इंटरनल असिस्मेंट हुआ जिसके बाद यह पियर असिस्मेंट करने टीम पहुंची थी। टीम के सदस्यों ने मशीनों के रखरखाव को लेकर भी प्रबंधन से बात की। जरूरी हैं 70 प्रतिशत अंक कायाकल्प टीम के सदस्यों ने यहां के निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट को तैयार कर लिया है जिसे गोपनीय रखा जाता है। बताया गया है कि फाइनल असिस्मेंट के लिए जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत से अधिक अंकों को लाना होगा। फाइनल असिस्मेंट के लिए दिल्ली से वर्ष 2026 में टीम आएगी। इसके पहले पियर असिस्मेंट की रिपोर्ट को आधार बनाया जाएगा। निरीक्षण से पहले टीम ने ओपन मीटिंग यहां के नर्सिंग आफिसर्स के साथ की। इसके साथ ही जिला अस्पताल प्रबंधक पूजा सोनी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से यहां की सारी गतिविधियों की जानकारी टीम को दी। इंफेक्शन कंट्रोल करना बेहद अहमः ओपन मीटिंग में कायाकल्प टीम के सदस्य डा संदीप सिंह ने प्रबंधन एवं नर्सिंग आफिसर्स को कहा कि इंफेक्शन कंट्रोल करना सबसे अहम है। हमें स्वच्छता पर विशेष फोकस करना है। किसी भी हाल में अस्पताल के अंदर संक्रमण की स्थिति निर्मित नहीं होना चाहिए। कायाकल्प के पियर असिस्मेंट के दौरान सिविल सर्जन डा. शिल्पी सराफ, आरएमओ डा. पुनीत श्रीवास्तव एवं सहायक प्रबंधक पूजा सोनी मौजूद रहीं।

Previous Post Next Post