14 दिन बाद खैरहा में मिली सिंहपुर से अपहृत हुई किशोरी-स्कूल के लिए निकली बालिका लापता
Junaid khan - शहडोल। थाना सिंहपुर क्षेत्र से अपहृत हुई - किशोरी 14 दिन बाद खैरहा थाना क्षेत्र में पाई गई, जिसे पुलिस ने दस्तयाब किया। परिजनों ने 12 दिसंबर को थाना सिंहपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि 17 वर्षीय किशोरी एक दिन पहले ऐंताझर से शहडोल आटो-बस से जाने के लिए कहकर घर से निकली थी, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। आसपास एवं रिश्तेदारी में तलाश करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला। संदेह जताया कि अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सूचना मिलने पर अपहृत को 25 दिसंबर को ग्राम खन्नाद थाना खैरहा से दस्तयाब किया गया। इसी प्रकार थाना देवलोंद क्षेत्रांतर्गत 14 वर्षीय बालिका 08 दिसंबर को घर से सेहरा हाई स्कूल जाने को कहकर सायकल से निकली थी। शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास एवं रिश्तेदारी में तलाश किया। पर उसका कोई पता नहीं चला। रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान बालिका को 24 दिसंबर को दस्तयाब किया गया। गौरतलब है कि जिले से लगातार नाबालिग बालक बालिकाओं के लापता होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि पुलिस इन्हें तलासने में सफल हो रही है।
