विश्व ध्यान दिवस" के अवसर पर पुलिस लाइन (एकलव्य ऑडिटोरियम )एवं जिले के समस्त थानों में हुआ सामूहिक ध्यान अभ्यास कार्यक्रम

विश्व ध्यान दिवस" के अवसर पर पुलिस लाइन (एकलव्य ऑडिटोरियम )एवं जिले के समस्त थानों में हुआ सामूहिक ध्यान अभ्यास कार्यक्रम



Junaid khan - शहडोल। सँभाग के जिले अनुपपुर में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, दिनांक 21 दिसंबर 2025 को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पुलिस लाइन सहित जिले के समस्त थानों में मध्यप्रदेश पुलिस एवं हार्टफुलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश पुलिस के लगभग 50 हजार अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस अभियान में सहभागिता की गई,जिसका उदेश्य पुलिस कर्मियों में थाना स्तर तक ध्यान को पहुंचना है, ताकि पुलिस कर्मचारी अपने मन की शांति एवं मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए अपना कार्य बेहतर तरीके से कर सकें। हार्टफुलनेस संस्थान एवं मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा ध्यान को लगातार अभ्यास में लाने तथा समस्त पुलिसकर्मियों तक पहुंचाने के लिए MOU (memorandum of understanding ) भी किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस बल के मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन, कार्य क्षमता में वृद्धि, सकारात्मक सोच के विकास तथा कर्तव्य निर्वहन में एकाग्रता को सुदृढ़ करना है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से जिले के समस्त थानों में एक साथ आयोजित हुआ। मुख्यालय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में हार्टफुलनेस संस्था के प्रशिक्षक श्री सुरेंद्र सिंह परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगनाथ मरकाम ,आर आई अनूपपुर ज्योति दुबे,सूबेदार अमरीश साहू पुलिस लाइन एवं SP आफिस के पुलिस अधिकारी कर्मचारी , एक लव्य विद्यालय के छात्र छात्राय अन्य सदस्यगण एवं वॉलंटियर्स सहित 80 लोगो ने एक साथ ध्यान अभ्यास किया 

सभी थानों में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम-थानों में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी ज़ूम लिंक के माध्यम से जुड़कर अंतरराष्ट्रीय ध्यान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ध्यान सत्र में सहभागिता की गई। हर दिन ध्यान,हर दिल ध्यान।

Previous Post Next Post