राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का रथ शहडोल पहुचा

 राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का रथ शहडोल पहुचा

 

0प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जन-जन के हृदय सम्राट राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी का संदेश आम आदमी तक पहुचाने के लिये मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री,0प्र0 कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पवन पटेल के नेतृत्व में राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा का रथ जयसिंह नगर से प्रवेश किया जहा नुक्कड़ सभा एवम पदयात्रा का आयोजन हुआ इसके उपरांत खन्नोधी, गोहपारू एवम छतवाई में भी पदयात्रा एवम नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ इसके बाद शहडोल शहर में जयस्तंभ चौक से गांधी चौक तक पदयात्रा के उपरांत गांधी चौक में नुक्कड़ सभा का आयोजन लिया गया कार्यकरमें आम जन का भरपूर सहयोग मिला ,नुक्कड़ सभा  को सम्बोधित करते हुये। श्री पटेल ने कहा कि काला धन वापस लाने का दावा किया गया था उसका क्या हुआ, दो करोड़ बेरोजगारो को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वायदा किया गया था उसका क्या हुआ, आज का वाले आज भाजपा वाले ओबीसी की बात कर रहे हैं माननीय राहुल गांधी जी ने नीरव मोदी विजय माल्या आज की बात की राहुल गांधी जी ने पूछा कि अडानी की कंपनी में 20000 करोड रुपए कहां से आए तो उसका जवाब देने के बजाय राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त कर दी गई और इस मुद्दे को पिछड़ा वर्ग के अपमान से जोड़ दिया गया जबकि इतिहास गवाह है कांग्रेस पार्टी के आदरणीय अर्जुन सिंह जी ने सबसे पहले 14% आरक्षण पिछड़े वर्ग के साथी को दिया इसके उपरांत नगरी निकाय और ग्राम पंचायत में आरक्षण माननीय दिग्विजय सिंह जी ने दिया और वर्तमान में हमारे नेता आदरणीय कमलनाथ जी ने विपरीत परिस्थितियों में 27% आरक्षण देकर के सिद्ध कर दिया पिछड़े वर्ग का भला सिर्फ और सिर्फ कांग्रेसी चाहती है मैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से एक प्रश्न पूछना चाहता हूं कि अगर यह ओबीसी वर्ग के इतने हितैषी थे तो जब 15 साल तक माननीय शिवराज सिंह चौहान जी की सरकार थी तब इन्होंने ओबीसी वर्ग को आरक्षण क्यों नहीं दिया इसका जवाब कोई भारतीय जनता पार्टी का नेता नहीं देता है और आज यह बल्लेबाजी करते हैं और ज्वलंत मुद्दों से आम आदमी का ध्यान भटकाने का प्रयास करते हैं  श्री पटेल ने कहा कि अगर अपने जीवन में मोदी जी ने सचमुच में चाय बेची होती तो वह गरीब का दर्द समझते, 40 लाख का शूट न पहनते। उन्होने कहा कि अगर हम इस देश के लोकतांत्रिक ढाचे को और भारत के संविधान को बचाना चाहते है तो हमें आपसी भेद भाव भुला कर कांग्रेस का हाथ मजबूत करने की आवश्यकता है। यात्रा में यात्रा में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय विद्या राम वर्मा जी जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल के महामंत्री आदरणीय कमल विश्वकर्मा जी सीधी जिला कांग्रेस कमेटी श्रम विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय चांद खान जी केसाथ-साथ शहडोल पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी,राजेश सोधिया,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुपम गौतम, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि सबी खान बंटी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संध्या सिंह,शेख आबिद, ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंहनगर आदेश शुक्ला ,राजा, समाजसेवी चक्रधारी शुक्ला ,परसराम द्विवेदी,रामनारायण द्विवेदी,जगदम्बा तिवारी, रोहणी शुक्ला,सूरज पयाशी, पार्षद सुरेंद्र राव, मंडलम अध्यक्ष कृष्णपाल तिवारी पार्षद फुलमत बैगा,हनुमान उपाध्याय,राहुल द्विवेदी, लोकेश पांडे, राजेश तिवारी शरद तिवारी ,गुलाब तोमर, कोमल साहू दुलीचंद सोनी,मंडलम अध्यक्ष राहुल मुकेश,द्विवेदी,गोपारू ब्लॉक अध्यक्ष दल प्रताप सिंह, प्रेम धारी मार्को, अनवर खान रज्जाक खान ,प्रकाश सिंह जयकरण सिंह ,अतुल तिवारी अनिल मिश्रा ,राजेश तिवारी ,शनी खान, दीपक चौधरी,आशीष गोले,सैफ खान, अंकित मौर्य,सागर, लवकुश चौधरी,वीरू,बादल,अजमत खान, मौजूद रहे।

 

आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसी सम्बन्ध में 21 अप्रैल 2023 को सुबह सर्किट हाउस शहडोल में सर्किट हाउस एंड रोल में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पवन कुमार पटेल जी ने आम जनता के मुद्दों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास की बात की तथा सभी से अपील की है कि आज कांग्रेस और भाजपा की बात नहीं है आज हमारे देश की बात है हमारे संविधान को बचाने की बात है हमारे नौजवान को बचाने की बात है और किसान को बचाने की बात है इसलिए सभी को संविधान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस पार्टी के साथ आने की जरूरत है इसी एक छोटे से प्रयास को लेकर के इस प्रदेश की यात्रा में निकले हैं यह यात्रा इस प्रदेश में करीब 6200 किलोमीटर का सफर तय करेगी जिसमें 1464 किलोमीटर के करीब की पदयात्रा शामिल रहेगी यात्रा मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाएगी और लोगों को जागृत करने का प्रयास करेगी। पत्रकार वार्ता के बाद राहुल कमलनाथ संदेश यात्रा बुढार के लिए रवाना हुई।जहां लालपुर हवाई अड्डे पर कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह के नेतृत्व में यात्रा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। और बुढार बस स्टैंड, धनपुरी आजाद चौक में नुक्कड़ सभा एवं अमलाई में सभा आयोजित हूई। तत्पश्चात यात्रा अनूपपुर जिले के लिए रवाना हुई।

बुढार कार्यक्रम में प्रदीप सिंह, जैतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ललन सिंह, ,यशोदा सिंह रतन सोनी, ओंकार सेंगर ,अंकित सिंह ,राम सिंह, पुष्पेंद्र शर्मा ,विद्याभूषण द्विवेदी अशोक विश्वकर्मा ,रेणुका शुक्ला, संध्या सिंह ,निक्की तिवारी, प्रदीप रावत ,राहुल पनिका, अनिरुद्ध सिंह, राम मणि तिवारी,जवाहर राव ,अनुज सिंह ,नौशेरमा खान ,रवि शर्मा,एवं समस्त कांग्रेसियों मौजूद रहे भवदीय।

Previous Post Next Post