50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए तकनीकी अनुसंधान से पुलिस ने किया पर्दाफाश,,,
शहडोल। दिनांक 12.04.2023 को शहडोल शहर के बीचो-बीच दिन दहाड़े बुढार चौराहा स्थित न्यू पायल ज्वैलर्स में अज्ञात महिलाओ द्वारा गिरोहबद्ध होकर सुनियोजित तरीके से कारित की गई चोरी की घटना का शहडोल पुलिस ने सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप खुलासा कर दिया है। अज्ञात महिला आराेपियों की पतारसी और चोरी गये मशरूका की बरामदगी करना पुलिस के लिये एक बड़ी चुनौती का विषय था जिसमे शहडोल पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
घटनाक्रम:-
न्यू पायल ज्वेलर्स के मालिक सतीश सराफ द्वारा दिनांक 12.04.2023 को रात्रि में थाना कोतवाली
शहडोल सूचना दी गई कि उनकी दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जाने पर आज दोपहर मे 3.40 बजे से 3.50 बजे के बीच 5 अज्ञात महिलाओ के द्वारा सोना चांदी खरीदने के बहाने से उनकी दुकान में चोरी की वारदात की गई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल ही पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया जाकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया एवं आवेदक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 343/23 धारा 380,120 बी भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गर्इ ।
घटना की पतारसी:-
श्री कुमार प्रतीक, पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा घटना संज्ञान में आते ही घटना स्थल का स्वयं निरीक्षण किया जाकर दिशा निर्देश प्रसारित किये गये। घटना स्थल पर फारेंसिंक टीम, सायबर सेल अंगुल चिन्ह एवं डॉग स्क्वाड के विशेष दस्तो को रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री मुकेश कुमार वैश्य के पर्यवेक्षण में विशेष अनुसंधान दल (एस.आई .टी.) का गठन किया गया। आरोपियो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विवेचना टीम, सी.सी.टी.व्ही. फुटेज अवलोकन हेतु टीम, साइबर सेल की टीम, दबिश टीम जैसी पृथक-पृथक टीमें गठित की गई। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन श्री डी.सी.सागर द्वारा अज्ञात आराेिपयों के विरुध्द 30,000/-रुपये का ईनाम उद्घोषित किया गया। घटना में प्राप्त अज्ञात संदिग्ध महिलाओ के वीडियो फुटेज को सोशल मीडिया के माध्यम से समीपवर्ती जिलो में एवं संदिग्ध महिलाओ के हुलिए एवं बोलचाल की भाषा ज संभावित जिलो की पुलिस टीमो मे शेयर किये जाकर जानकारी प्राप्त करने का भी प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध महिलाओ के फोटोग्राफस प्राप्त कर समीपवर्ती जिलो के बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं रूकने के स्थानो पर पोस्टर्स का प्रकाशन किया जाकर उन पोस्टर्स को जगह जगह चस्पा किया जाकर आम जन सामान्य को भी सचेत किया गया था।
पुलिस ने इस दौरान पाली, उमरिया, नारौजाबाद, कटनी, पन्ना, सागर, बीना, टीकमगढ़, होशंगाबाद, इटारसी, जबलपुर, सीधी, रीवा, अनूपपुर, कोतमा, मनेन्द्रगढ़, पेन्ड्रा, वेंकटनगर, छतरपुर, डिण्डौरी आदि जिलो में संभावित प्रजाति के डेरो पर दबिश भी दी गई एवं उन जिलो के पुलिस अधिकारियो से मिलकर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले पूर्व अपराधियो एवं संदेहियो के अपराधिक रिकार्ड प्राप्त किये गये।पुलिस टीम द्वारा इस घटना की पतारसी में संदिग्ध महिलाओं की जानकारी हेतु लगभग 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरो के वीडियो फुटेज बारीकी से चेक किये जाने पर पाया गया कि संदिग्ध महिलाएं घटना के उपरांत एक आॅटो रिक्शा में बैठकर जयस्तम्भ के पास बस स्टैण्ड पर पहुंची थी जहां से उनका कटनी की तरफ जाना बताया गया था। इसी आधार पर शहडाेल से कटनी तक के सभी संभावित सीसीटीव फुटेज को चेक किया गया और मार्ग में जाने वाले लोक परिवहन के संसाधनो को भी चेक किया गया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर
संदिग्ध महिलाओं के हुलिया जैसी महिलाओ का सी.सी.टी.व्ही. फुटेज रेलवे स्टेशन, कटनी मे देखा गया। सीसीटीवी फुटजे एवं सायबर सेल से प्राप्त विस्तृत विश्लेषण का तकनीकी अनुसंधान किये जाने पर संदिग्ध महिलाओं का कोटा से शहडोल आकर इस वारदात को दिन दहाडे अंजाम देना पाया गया जिनकी पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा तत्काल ही अन्तप्रार्न्तीय समन्वय स्थापित कर स्वयं के विशेष मार्ग दर्शन मे पुलिस थाना काते वाली की टीम को राजस्थान के झालावाड़ एवं कोटा रवाना किया गया जहां पुलिस टीम द्वारा सफलता प्राप्त करते हुए संदिग्ध महिला आरोपियो को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गर्इ । प्रकरण की पतारसी के लिए गठित की गई टीमें:-
प्रकरण मे आरोपियो की पतारसी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा निम्न टीमे गठित की गई थी -
1. अनुसंधान टीम
2. सी.सी.टी.व्ही. फुटेज अवलोकन टीम
3. सायबर टीम
4. स्थानीय दबिश टीम
5. अन्य जिलो ने दबिश टीम
गिरफतार आरोपी:-
1.अंजली बागडी पति पिंकेश बागडी उम्र 20 वर्ष निवासी पथराना थाना परमार जिला झालावाड राजस्थान,
2.लीलाबार्इ मोगिया पति हेमराज मोगिया उम्र 45 वर्ष निवासी गोदलेहडी थाना कैथून हाल बडाबस्ती आनंतपुरा जिला काेटा राजस्थान,
3.सावित्री मोगिया पति मिथुन मोगिया उम्र 25 वर्ष निवासी चारचोमा थाना देवली जिला कोटा राजस्थान,
4.रोशन बाई पति रामचरण मोगिया उम्र 45 वर्ष निवासी गोदलेहडी थाना कैथनू जिला कोटा राजस्थान प्रकरण में दो अन्य महिला आरोपी फरार है जिनकी गिरफतारी शीघ्र की जावेगी। बरामद मशरूकाः-
प्रकरण की विवेचना के दौरान चोरी गये सोने के सामान में से महिला आरोपियो से सोना ज्वैलरी कीमती करीब 7,00,000/ (सात लाख रुपये) मूल्य का जप्त किया गया है।
सराहनीय भूमिकाः-
आरोपियो को गिरफ्तारी एवं चोरी गये मशरूका की बरामदगी करने में नगर पुलिस अधीक्षक श्री राघवेन्द्र
द्विवेदी, निरी. योगेन्द्र सिंह परिहार, उप निरी. आनंद झारिया, सुभाष दुबे, बृजेन्द्र मार्काे, आशीष झारिया, उपेन्द्र
त्रिपाठी, सउनि राकेश सिंह बागरी, रजनीश तिवारी, रामराज पाण्डेय, सुरेश कुमार अहिरवार, कन्हैया लाल, प्र.आर. निखिल श्रीवास्तव, महेन्द्र पाल शुक्ला, दिनेश केवट, म.प्र.आर. सोनी नामदेव, आर. मायाराम अहिरवार,
गिरीश मिश्रा एवं सायबर सेल प्रभारी सउनि (एम) अमित दीक्षित, आर.सत्य प्रकाश मिश्रा, प्रकाश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।