उप,पुलिस अधीक्षक अंकिता सुल्या ने जिले के स्पा सेंटरो में पुलिस की रेड आपत्तिजनक हालात मे मिले युवक-युवती,को कॉन्डोम समेत 03 अलग अलग जगह पर किया गिरफ्तार
शहडोल। पुलिस अधीक्षक शहडाले श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में दिनांक 15.05.2023 को जिला शहडोल अंतर्गत 03 अलग-अलग स्थानो पर संचालित स्पा सेंटराे ने शहडोल पुलिस ने रेड कार्यवाही की। पुलिस की दबिश में उक्त स्पा सेंटरो में देह व्यापार के अनैतिक कार्य मे लिप्त केर्इ युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले।
पुलिस द्वारा 02 प्रकरण महिला पुलिस थाना एवं 01 प्रकरण थाना बुढ़ार मे पंजीबद्ध किया गया है।
घटनाक्रम इस प्रकार है कि पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त र्हुइ कि इण्डियन कॉफी हाउस बिल्डिंग पांडवनगर रोड के ऊपर इन्क्लेव द थाई स्पा सेंटर का मैनेजर अभिषेक सिंह एवं संचालक प्रदीप चतुर्वेदी निवासी रीवा के द्वारा मध्यप्रदेश एवं मध्यप्रदेश के बाहर की महिलाओ देह व्यापार करने के लिए पैसो का लालच देकर रखा गया है। इसी प्रकार छाबड़ा सिटी मार्ट के ऊपर पहली मंजिल पर स्थित
थाई स्पा सेंटर के मैनेजर चंदन मिश्रा एवं संचालक कमलेश मिश्रा द्वारा भी इसी प्रकार की गतिविधियो को संचालित किया जा रहा है। साथ ही बुढ़ार स्थित अनुराग कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल में यूनीक द थाई स्पा एंड सैलून थैरेपी सेंटर एंड फैमिली वेलनेस में भी दिगम्बर सिंह एवं संचालक अनिल सिंह द्वारा अनैतिक देह व्यापार की गतिविधियां संचालन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई । मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में तत्काल उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्रीमती अंकिता सुल्या के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मियो के साथ टीमे गठित की गई। सिविल कपड़ो मे पुलिसकर्मीयो को तैयार कर उक्त स्पा सेंटर
भेजकर पहले रैकी कराई गई। फिर एक साथ दबिश देते हुए जाकर वहां मैनेजर की कुर्सी पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम अभिषेक सिंह पिता छत्रपाल सिंह उम्र 31 निवासी ग्राम चोरगढ़ी
जिला रीवा एवं तलाशी ली र्गइ । जिसके पास से नगद राशि, दो पैकेट कंडोम, आवक-जावक रजिस्टर जिसमें आने-जाने वाले ग्राहको का सही विवरण इंद्राज होना नही पाया गया, ऐसे प्रोफार्मा का उपयोग किया गया जिससे उनकी पहचान का खुलासा न हो तथा पहचान के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं लिये गए हैं। पूछतांछ पर अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि वह स्पा सेंटर के मालिक प्रदीप चतुर्वेदी निवासी रीवा की मर्जी से संचालित करता है और कमार्इ का बड़ा हिस्सा मालिक प्रदीप चतुर्वेदी को देता हूँ। पुलिस द्वारा स्पा सेंटर के कमरो की तलाशी ली गर्इ जहां पर महिला एवं पुरूष आपत्तिजनक स्थितियो में मिले जो पुलिस को देखते ही हड़बड़ा गए। पुलिस की पूछताछ में महिलाओ ने गुवाहाटी असम, बरेला जबलपुर, दिल्ली और मिजोरम का होना बताया। तलाशी मे सभी के पास से नगदी एवं कंडाेम बरामद हुए है ।इसी प्रकार बुढ़ार राेड स्थित छाबड़ा सिटी मार्ट के ऊपर प्रथम तल मे संचालित थाई स्पा सेंटर मे पुलिस की दूसरी टीम द्वारा निरीक्षक नरबद सिंह, उनि अर्चना धुर्वे के नेतृत्व में महिला पुलिसकर्मचारियो के
साथ रेड कार्य वाही की गई । जहा पर मैनेजर की कुर्सी एक व्यक्ति बैठा मिला जिससे उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम चंदन मिश्रा पिता संतोष मिश्रा निवासी कटनी बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से नगदी, 03 पैकेट कंडोम और आवक-जावक रजिस्टर मिला जिसमें ग्राहको का सही विवरण का इंद्राज होना नहीं पाया गया। चंदन मिश्रा ने बताया कि स्पा सेंटर के मालिक कमलेश मिश्रा निवासी शहडोल
की मर्जी से संचालित करता है और कमाई का बड़ा हिस्सा भी देता है। पुलिस द्वारा कमरो की तलाशी ली गई। जहा पर महिला एवं पुरूष आपत्तिजनक स्थितियो में मिले जो पुलिस को देखते ही हड़बड़ा गए। यहॉं
आपत्तिजनक स्थिति मे मिली महिलाओ से पूछताछ करने पर पाया गया कि ये सभी महिलाएं दिल्ली की रहने वाली है । इन महिलाओ ने बताया कि कमलेश मिश्रा एवं चंदन मिश्रा द्वारा स्पा सेंटर मे काम करने
के लिए दुष्प्रेरित कर शहडोल बुलवाया गया एवं अधिक वेतन देने का प्रलोभन देकर दबाव बनाते हुए वैश्याव्रत्ति का कार्य कराया जा रहा था। तलाशी में सभी के पास से नगदी एवं कंडाेम बरामद हुए है । इसी प्रकार थाना बुढा़र क्षेत्रांतर्गत अमरकंटक रोड स्थित अनुराग कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल मे यूनीक द थाई स्पा एंड सैलून थेरेपी सेंटर एंड फैमिली वेलनेस के संबंध में अवैध रूप से देह व्यापार के संबंध मे भी मुखबिर सूचना प्राप्त हुर्इ । पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक संजय जायवाल एव उनि वर्षा बैगा के नेतृत्व में उक्त स्थान पर महिला पुलिस अधिकारियो के साथ दबिश दी गई । जहां काउंटर पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दिगम्बर सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम डिहिया थाना गाेविंदगढ़ जिला रीवा का होना बताया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अनैतिक देह व्यापार स्पा में संचालित होना स्वीकार किया एवं कस्टमर के हिसाब से वहा कार्यरत महिलाओ को पसंद करने पर 1000 से 2000 तक में अनैतिक देह व्यापार हेतु स्पा के कमरे उपलब्ध कराना एवं उसका कुछ हिस्सा उपरोक्त
महिलाओ को देना स्वीकार किया। मैनेजर के पास से 03 पैकेट कंडोम, नगदी एवं मोबाईल मिला। मैनेजर दिगम्बर सिंह ने बताया कि स्पा का संचालक अनिल सिंह पिता राजबहोरन सिंह निवासी ग्राम डिहिया थाना
गोविंदगढ़ जिला रीवा का होना बताया। स्पा सेंटर के कमरो की तलाशी लेने पर वहां महिला एवं पुरूष आपत्तिजनक स्थिति मे मिले। पुलिस की पूछताछ में महिलाओ ने गुवाहाटी असम का स्थाई निवासी होना बताया। तलाशी में सभी के पास से नगद राशि एवं कंडोम बरामद हुए है । आरोपीगणो के द्वारा स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का अनैतिक कार्य संचालित कराए जाने पर उनके विरूद्ध भादवि एवं अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में उपुअ महिला सुरक्षा श्रीमती अंकिता सुल्या, निरीक्षक संजय जायसवाल, निरीक्षक नरबद सिंह, सूबेदार अभिनव राय, उनि वर्षा बैगा, उनि अर्चना धुर्वे , उनि रूपा मिश्रा, उनि आशीष झारिया, सउनि प्रताप
सिंह, मनरूप सिंह, सूरज लोधी, रवि दोहरे, धर्म सिंह, जितेन्द्र कोष्ठा, देवेन्द्र सिंह, वैजन्ती, दूलवती सिंह, ललिता सिंह, रूद्र प्रताप सिंह, सरूणा बैगा, मौसमी शुक्ला, कमला सिंह, सूरज, अजीत, प्रकाश द्विवेदी, सत्य प्रकाश मिश्रा समेत थाना बुढार, महिला पुलिस थाना, थाना अजाक एवं पुलिस लाईन के अन्य स्टाफ की भूमिका रही। तीनों पंजीबद्ध प्रकरणो मे आरोपीगणो की जानकारी निम्नानुसार है:-
क्र0 स्पा थाना अपराध क्र. आरोपी 1. इन्क्लेव
द थाई स्पा, इंडियन कॉफी हाउस के ऊपर महिला थाना 27/23 धारा 370 भादवि, 3, 4, 5, 6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956
1.अभिषेक सिंह पिता छत्रपाल सिंह निवासी रायपुर कर्चुलियान जिला रीवा(मैनेजर) (गिरफ्तार)
2.सुनील सिंह पिता सरुेन्द्र सिंह निवासी ओपीएम बुढ़ार (ग्राहक)(गिरफ्तार)
3.कबीर महरा पिता स्व. सेमंटा महरा निवासी बकही चचाई अनूपपरु (ग्राहक)(गिरफ्तार)
4.मोनीदास महरा पिता स्व. गेंदादास महरा निवासी झींकबिजुरी बुढ़ार(ग्राहक)(गिरफ्तार)
5.ओमकार तिवारी पिता रोहिणी तिवारी ओपीएम कॉलोनी धनपुरी
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
6.रोहित मलिक पिता शिवप्रसाद मलिक पुराना बस स्टेंड शहडोल
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
7.आकाश तिवारी पिता विष्णु तिवारी पुरानी बस्ती अनूपपुर
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
8.राजेश गौतम उर्फ रजनीश तिवारी निवासी बस्ती रोड, अनूपपुर
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
9. प्रदीप चतुर्वेदी निवासी रीवा (मालिक) (फरार)
2. थाई स्पा सेंटर छाबड़ा सिटी मार्ट के उपर महिला थाना 28/23 धारा 370 भादवि, 3, 4, 5, 6
अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956
1.चंदन मिश्रा पिता संतोष मिश्रा कुठला कटनी जिला कटनी मध्यप्रदेश
(मैनेजर) (गिरफ्तार)
2.ओमप्रकाश सिंह पिता अभिमन सिंह कठौतिया सोहागपुर
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
3.अशोक अवस्थी पिता केशव प्रसाद अवस्थी हाउसिंग बोड कॉलोनी
शहडोल (ग्राहक)(गिरफ्तार)
4.जयदीप गुप्ता पिता नाथूलाल गुप्ता बुढ़ार जिला शहडोल
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
5.सुभाष दुबे पिता योगेन्द्र नाथ दुबे निवासी रामपुर देवरी बुढ़ार
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
6.कमलेश मिश्रा निवासी सोहागपुर शहडोल (मालिक) (फरार)
3. युनीक द थाई स्पा बुढ़ार
बुढ़ार 382/23 धारा 370 भादवि एवं 3, 4, 5, 6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956
1.दिगम्बर सिंह पिता दलबीर सिंह ग्राम डिहिया गोविंदगढ़, रीवा (मैनेजर)
(गिरफ्तार)
2.रमेश झारिया पिता मोहन झारिया निवासी कछियान टोला धनपुरी
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
3.अजीत सिंह पिता जगतपाल सिंह निवासी नौरोजाबाद उमरिया
(ग्राहक)(गिरफ्तार)
4.अनिल सिंह पिता बहारे न सिंह ग्राम डिहिया गोविंदगढ़, रीवा (मालिक)
(गिरफ्तार),,,